दरअसल, किल्लौद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरमलाय में हनुमान पिता गोपाल विश्नोई निवासी मंडी आदमपुर, जिला हिसार हरियाणा से आकर एग्रीमेंट पर खेत लेकर खेती कर रहा था। खेत में गड्ढे करने के लिए रसगढ़ राजस्थान के निवासी साजिद और उसका भतीजा सहरून जेसीबी लेकर आए थे। 22 फरवरी 2017 को विश्नोई का जेसीबी चलाने की बात पर साजिद से विवाद हुआ, उसने देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद से ही आरोपी फरार था। उसके खिलाफ हरसूद कोर्ट से स्थाई वारंट भी जारी हुआ था और एसपी द्वारा 15 हजार का इनाम भी घोषित था।
यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर छुट्टी : महिला शिक्षकों ने बताया मांग का खास कारण
पत्नी के खाते में रुपए भेजने पर हुआ खुलासा
एसपी मनोज कुमार राय ने इस प्रकरण पर विशेष टीम गठित की। आरोपी की पत्नी हरियाणा के हिसार में ही रह रही है और बेटा व बेटी आस्ट्रेलिया में हैं। पुलिस ने आरोपी के पत्नी के खाते पर नजर रखी। खाते में गुहावटी के बैंक से पैसा जमा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पकड़ लिया। यह भी पढ़ें- शराबी टीचर ने स्कूल में काटी बच्ची की चोटी, गालियां देते हुए बोला- जो उखाड़ना है उखाड़ लो, video Viral