
Train Reservation: ट्रेनों में टिकट को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के खंडवा से उत्तर भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें अभी से फुल हैं। अप्रैल तक यूपी बिहार की ट्रेनों में एक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वापसी में भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग हैं। इससे अप्रैल में अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे उत्तर भारतीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। ट्रेन बुकिंग शुरू होने के आधे मिनट के अंदर ही सभी सीटें फुल हो जा रही हैं।
एमपी बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च में को खत्म हो जाएगी। परीक्षाओं का दौर खत्म होते ही अप्रैल में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती है। इसके साथ ही अप्रैल, मई व जून तक शादियों का सीजन रहता है। ऐसे में छुट्टियां मनाने को लेकर लोग अभी से तैयारी में लग गए हैं। खासतौर पर उत्तर भारतीय अपने गांव पहुंचने के लिए ट्रेन टिकट बुक करवाने में लगे हुए हैं। इसका असर टिकट की बुकिंग पर दिखने लगा हैं। अप्रैल तक उत्तरप्रदेश और बिहार की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
रेलवे के ऑन लाइन ऐप और रिजर्वेशन सेंटर के एजेंटों के माध्यम से टिकिट बुक करवाए जा रह हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि सुबह करीब आठ बजे जैसे ही साइट ओपन होती है टिकिट बुक होना शुरू हो जाते हैं। कुछ ही सेकंड में पूरी ट्रेन बुक हो रही है। स्लीपर, थर्ड और सेकंड एसी सभी फुल हो जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अभी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Updated on:
12 Feb 2025 10:19 pm
Published on:
12 Feb 2025 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
