तीन पुलिया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मई 2017 में हुई। निर्माण कार्य का आदेश सितंबर 18 में हुआ। अनुबंध के अनुसार समय सीमा 24 माह यानि सितंबर 2020 तक थी, लेकिन पांच साल में भी काम पूरा नहीं हो पाया। तीन भुजा वाले ओवरब्रिज की कुल लंबाई 1061.735 मीटर है। एक भुजा आनंदनगर रोड की ओर 313.634, दूसरी भुजा तीन पुलिया माखनलाल प्रतिमा की ओर 250 मी. और तीसरी भुजा पुलिस लाइन रोड की ओर 392 मी. है। इसमें साउथ सेंट्रल रेलवे की लाइन पर 44.5 मीटर का स्पॉन, सेंट्रल रेलवे की लाइन पर 37 मीटर और 26 मीटर के दो स्पॉन बनाए जाने है। रेलवे द्वारा स्वीकृति हो चुकी है, मामला लोक निर्माण विभाग मंत्रालय की दर स्वीकृति पर अटका हुआ था। जिस पर सोमवार रात को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मोहर लगा दी।
ग्वालियर, भोपाल की कंट्रक्शन कंपनी करेगी काम
रेलवे लाइन पर चिडिय़ा मैदान की ओर बनने वाले 44. मीटर स्पॉन के लिए पीडब्ल्यूडी ने अधिकतम दर 5 करोड़ 45 लााख 52 हजार रखी थी। टेक्नीकल बीड मेें इसकी अधिकतर दर 1.86 करोड़ 54 लाख बढकऱ कुल 7.14 करोड़ 6 हजार आई है, जो कि करीब 29 प्रतिशत ज्यादा है। ये टेंडर ग्वालियर के जगदीश प्रसाद शर्मा को मिला है। वहीं, तीन पुलिया की ओर बनने वाले 37 मीटर और 26 मीटर के दो स्पॉन की अधिकतम दल 6.91 करोड़ 24 लाख रखी थी। इसमें 1.93 करोड़ 57 हजार अधिक बढकऱ कुल 8.84 करोड़ 91 हजार की आई है, जो 28 प्रतिशत ज्यादा है। ये टेंडर मेघ कंट्रक्शन कंपनी भोपाल को मिला है।
रेलवे लाइन पर चिडिय़ा मैदान की ओर बनने वाले 44. मीटर स्पॉन के लिए पीडब्ल्यूडी ने अधिकतम दर 5 करोड़ 45 लााख 52 हजार रखी थी। टेक्नीकल बीड मेें इसकी अधिकतर दर 1.86 करोड़ 54 लाख बढकऱ कुल 7.14 करोड़ 6 हजार आई है, जो कि करीब 29 प्रतिशत ज्यादा है। ये टेंडर ग्वालियर के जगदीश प्रसाद शर्मा को मिला है। वहीं, तीन पुलिया की ओर बनने वाले 37 मीटर और 26 मीटर के दो स्पॉन की अधिकतम दल 6.91 करोड़ 24 लाख रखी थी। इसमें 1.93 करोड़ 57 हजार अधिक बढकऱ कुल 8.84 करोड़ 91 हजार की आई है, जो 28 प्रतिशत ज्यादा है। ये टेंडर मेघ कंट्रक्शन कंपनी भोपाल को मिला है।
स्टील के ब्रिज का डिजाइन तैयार कराएंगे ठेकेदार
तीन पुलिया ओवर ब्रिज के टेंडर स्वीकृत होते ही इसके काम को गति देने के लिए पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदारों को डिजाइन तैयार कराने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ठेकेदारों द्वारा एक माह के अंदर स्टील के ब्रिज का डिजाइन तैयार कराकर पीडब्ल्यूडी को पेश किया जाएगा। भोपाल से मीटिंग के मिनट्स आते ही इसका वर्क ऑर्डर भी एक माह के अंदर जारी हो जाएगा। रेलवे की अनुमति लेना ठेकेदार का काम होगा। उल्लेखनीय है कि चिडिय़ा मैदान वाले साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि यहां सिर्फ सनावद-खंडवा मेमू ट्रेन चल रही है। सेंट्रल रेलवे लाइन पर दो स्पॉन बनना है, जिसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जा सकता है।
तीन पुलिया ओवर ब्रिज के टेंडर स्वीकृत होते ही इसके काम को गति देने के लिए पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदारों को डिजाइन तैयार कराने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ठेकेदारों द्वारा एक माह के अंदर स्टील के ब्रिज का डिजाइन तैयार कराकर पीडब्ल्यूडी को पेश किया जाएगा। भोपाल से मीटिंग के मिनट्स आते ही इसका वर्क ऑर्डर भी एक माह के अंदर जारी हो जाएगा। रेलवे की अनुमति लेना ठेकेदार का काम होगा। उल्लेखनीय है कि चिडिय़ा मैदान वाले साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि यहां सिर्फ सनावद-खंडवा मेमू ट्रेन चल रही है। सेंट्रल रेलवे लाइन पर दो स्पॉन बनना है, जिसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जा सकता है।
रिटेनिंग वॉल निर्माण में निकाली नर्मदा पाइप लाइन
पीडब्ल्यूडी ने तीन पुलिया ओवर ब्रिज के सिविल लाइन की ओर बनने वाली भूजा की रिटेनिंग वॉल का काम शुरू कर दिया है। यहां मंगलवार शाम को खुदाई के दौरान नर्मदा जल की पुरानी पाइप लाइन आने से काम रोकना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस पाइप लाइन को बंद कर निगम ने नई पाइप लाइन डाल दी है। पुरानी पाइप लाइन निकाली नहीं गई थी, जो निर्माण के दौरान ऊपर आ गई। सूचना पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ विकास कनेश, सब इंजीनियर गजानन भावसार, निगम के जलकार्य उपयंत्री राजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। यहां बुधवार से पाइप लाइन निकालने का काम शुरू किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी ने तीन पुलिया ओवर ब्रिज के सिविल लाइन की ओर बनने वाली भूजा की रिटेनिंग वॉल का काम शुरू कर दिया है। यहां मंगलवार शाम को खुदाई के दौरान नर्मदा जल की पुरानी पाइप लाइन आने से काम रोकना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस पाइप लाइन को बंद कर निगम ने नई पाइप लाइन डाल दी है। पुरानी पाइप लाइन निकाली नहीं गई थी, जो निर्माण के दौरान ऊपर आ गई। सूचना पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ विकास कनेश, सब इंजीनियर गजानन भावसार, निगम के जलकार्य उपयंत्री राजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। यहां बुधवार से पाइप लाइन निकालने का काम शुरू किया जाएगा।