खंडवा

ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 घंटा देरी से आएगी, देखें लिस्ट

अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे हंगामें के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 10 घंटा देरी से चल रही है।

खंडवाJun 19, 2022 / 12:30 pm

Subodh Tripathi

ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 घंटा देरी से आएगी, देखें लिस्ट

खंडवा. अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे हंगामें के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 2 से 10 घंटा देरी से चल रही है। ऐसे में अगर आप भी कहीं ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो पहले ऑनलाइन ट्रेन की स्थिति जांच लें, ताकि आपको रेलवे स्टेशन पहुंचकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, वर्तमान में अधिकतर ट्रेनें लेट चल रही है, वहीं कई ट्रेन निरस्त भी कर दी गई है। जिन्हें अगले आदेश के बाद फिर से चालु किया जाएगा।

 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लगातार देश के कई स्टेशनों में हो रहे विरोध के चलते खंडवा से गुजरने वाली कई ट्रेनें 4 से 10 घंटे देरी से चल रही है। रेलवे ने खंडवा स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया है, लेकिन यहां किसी तरह के विरोध प्रदर्शन का मामला सामने नहीं आया है।

खंडवा से निकलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस करीब 10 घंटे व पवन एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से खंडवा स्टेशन पहुंची। इसके अलावा भी कई अन्य गाड़ियां भी देरी से चल रही हैं। आरपीएफ और जीआरपी जवान स्टेशन पर तैनात हैं। अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। विरोध की आग कई रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई है। इससे खंडवा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर तड़के यात्री वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस पकडऩे पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन लेट चल रही है। वहीं बिहार की ओर जाने वाली कई गाडिय़ों को अभी स्टेशन पर रोका गया है। दिल्ली और बिहार की ओर आने वाली कई गाडिय़ां करीब चार से 10 घंटे की देरी से चल रही है।

अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रही हिंसा के कारण प्रदेश में कई ट्रेनें लेट चल रही, तो कई ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। प्रदेश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात है, ग्वालियर के बाद इंदौर में हुई तोडफ़ोड़ और हंगामें के कारण अधिकतर ट्रेनें 2 से 10 घंटे तक लेट चल रही है, वहीं दूसरी और यूपी और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

अगर आप भी टे्रन का सफर करने जा रहे हैं या फिर आपका भी रिजर्वेशन है, तो सफर के लिए निकलने से पहले आप ट्रेनों की स्थिति जांच लें, क्योंकि फिलहाल सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं। बताया जा रहा है कि अग्निपथ के चलते हुई हिंसा के कारण वर्तमान में करीब 300 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, करीब 200 ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है।

ये ट्रेनें चल रही हैं लेट

दरभंगा-एलटीटी 11062 एक्सप्रेस- 7.21 मिनट लेट

हावड़ा-मुम्बई 12321 मेल-4.32 मिनट लेट

पाटलीपुत्र-एलटीटी 12142 एक्सप्रेस –3.19 मिनट लेट

छपरा-सूरत 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस –7.16 मिनट लेट
दानापुर-सिकंदराबाद 12792 एक्सप्रेस –4.45 मिनट लेट

पुणे-दानापुर 12149 एक्सप्रेस –2.19 मिनट लेट

एलटीटी-बनारस 12167 एक्सप्रेस – 2.14 मिनट लेट
एलटीटी-गोरखपुर 12165 सुपरफास्ट- 2.34 मिनट लेट

सूरत-छपरा 19045 ताप्तीगंगा –3.29 मिनट लेट

एलटीटी-गोरखपुर 15017 एक्सप्रेस –4.15 मिनट लेट
एलटीटी-जयनगर 11061 एक्सप्रेस –2.10 मिनट लेट
एलटीटी-पटना 13202 जनता एक्सप्रेस –3.08 मिनट लेट

एलटीटी-पाटलीपुत्र 12141 एक्सप्रेस –2.46 मिनट लेट

सीएसटीएम-वाराणसी 22177 महानगरी –4.30 मिनट लेट

बेंगलुरू-दानापुर 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस –6.10 मिनट लेट

इस प्रकार यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों के साथ ही प्रदेश में चल रही कई ट्रेनें लेट चल रही है, आप अपनी ट्रेन की स्थिति ऑनलाइन चेक जरूर करें, ताकि हो सकता है खबर लिखे जाने के बाद थोड़ी स्लो या फास्ट चलने के बाद उसके समय में कुछ अंतर आए तो आपको परफेक्ट स्थिति का पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर जमीनी हकीकत : अपने ही बच्चों से मिलने को लिए तरस रहे हैं ये पिता

कुछ ट्रेनें रद्द-

विरोध प्रदर्शन में रेल यातायात बाधित हुआ, कुछ ट्रेनों के समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंचने से रैक की समस्या हुई। इसके अलावा एहितयात बरतते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें पाटलीपुत्र-एलटीटी 12142, दानापुर-सिकंदराबाद 12792 और सिकंदराबाद-दानापुर 12791 एक्सप्रेस शामिल हैं।

Hindi News / Khandwa / ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 घंटा देरी से आएगी, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.