भोपाल से स्वास्थ्य विभाग ( प्रशासनिक ) की तीन सदस्यीय टीम खंडवा में दो दिन तक डेरा डाली हुई है। इसके बाद भी जिला अस्पताल में सुधार नहीं दिखा। दूसरे दिन भी जिला अस्पताल की व्यवस्था जस की तस रही। अस्पताल में मेडिकल एक्विपमेंट और मशीनों का निरीक्षण कार्य सिर्फ खानापूर्ति है। पहले दिन जिला अस्पताल में कैजुअल्टी के साथ पूरे अस्पताल को देखा। यहां दूसरे दिन तक भी पहले दिन की तरह ही अव्यवस्थाएं रहीं। अस्पताल की सफाई छोडे़ं कैजुअल्टी वार्ड में बेड की चादर तक नहीं बदली। धूल की लेयर जमी रही। टीम के निर्देश के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने रहे।
कैलिब्रेशन और बारकोडिंग तक नहीं मिला टीम दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची। करीब साढ़े तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुनासा पहुंची। यहां मशीनों का कैलिब्रेशन और बारकोडिंग तक नहीं मिला। इसके अलावा मेडिकल एक्विपमेंट में कई तकनीकी खामियां मिलीं। यहां तक मशीनों का उपयोग भी सही ढंग से नहीं हो रहा हैै। टीम में शामिल डॉ सौरभ सिंह ने कहा कि छह-छह माह में मशीनों की बारकोडिंग और कैलिब्रेशन कराएं। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोराड़ीमाल का निरीक्षण किया। यहां पर एक्विपमेंट ठीक मिले। और व्यवस्थाएं भी ठीक रही।
एक्विपमेंट की रेगुलर मॉनीटरिंग नहीं, देररात तक माथापच्ची भोपाल की टीम पहले दिन गुरुवार को जिला अस्पताल में दोपहर एक बजे से देररात तक माथापच्ची करती रही। वार्ड से लेकर ओपीडी और ओटी में मेडिकल एक्विपमेंट का परीक्षण किया। और डिटेल नोट किया। कई मशीनों में बारकोडिंग तक नहीं हो रही है। जबकि नियम है कि हर छह माह में मशीनों का कैलिब्रेशन और बारकोडिंग होना चाहिए। विभागीय अधिकारी और अधीक्षक तमाशबीन हैं। अस्पताल में मेडिकल एक्विपमेंट की रेगुलर मॉनीटरिंग नहीं होने से कई मशीनों में तकनीकी खामियां आ गई हैं। वार्डों में इक्विपमेंट भी खराब हो रहे । यही नहीं कई तो काम नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर मशीनों पर धूल की लेयर जमी हुई है।
टीम के साथ इंजीनियर भी तमाशबीन टीम में इंजीनियर भी शामिल हैं। मशीनों में मामूली खामियां मिलने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है। सिर्फ निर्देश तक सीमित है। जबकि दो दिन से टीम यहां अस्पतालों की जांच कर ही है। इस बीच कैलिब्रेशन और बारकोडिंग की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। ऐसे में टीम में भोपाल से आए इंजीनियर भी तमाशबीन बने रहे।