खंडवा

सरकारी एंबुलेंस का ड्राइवर ज्ञात, पुलिस ने किया अज्ञात चालक पर एक्सीडेंट करने का केस दर्ज

-मामला संदलपुर में छात्रावास की छात्राओं को टक्कर मारने का
-घायल छात्रा को देखने पहुंच मंत्री शाह, विभाग ने आर्थिक सहायता दी

खंडवाDec 22, 2024 / 11:50 am

मनीष अरोड़ा

खंडवा. इंदौर अस्पताल में घायल छात्रा का हाल पूछते मंत्री विजय शाह।

खालवा ब्लॉक के ग्राम संदलपुर कन्या शिक्षा परिसर के चपरासी और बालिकाओं को टक्कर मारने वाले एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआइआर हुई है। एंबुलेंस चालक ज्ञात होने के बावजूद पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, दुर्घटना में घायल हुई, इंदौर में भर्ती छात्रा को देखने जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह शनिवार को अस्पताल पहुंचे। इधर ट्राइबल विभाग ने घायल छात्राओं को 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
खालवा ब्लॉक के ग्राम संदलपुर छात्रावास की बीमार छात्रा गुंजन को दिखाने दो अन्य छात्राएं सुशीला और रानी सापले छात्रावास के भृत्य मिश्रीलाल के साथ बाइक पर अस्पताल गई थी। वापस लौटते समय खालवा मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस क्रमांक एमपी-02-एवी-7984 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में सभी बाइक सवार घायल हुए थे। जिसमें रानी सापले का इंदौर में और गुंजन व भृत्य मिश्रीलाल का खंडवा अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में खालवा पुलिस ने भृत्य मिश्रीलाल की पत्नी रामवतीबाई की शिकायत पर एंबुलेंस के अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए) के तहत केस दर्ज किया है। जबकि वाहन चालक ज्ञात है और घटना के बाद खालवा अस्पताल भी पहुंचा था।
मंत्री ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
शनिवार को मप्र शासन केबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह ने एमवाय अस्पताल इंदौर पहुंचकर घायल छात्रा रानी के हालचाल लिए। साथ ही उपस्थित डॉक्टर्स को बालिका के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। यहां बालिका के परिजनों को भी हौसला दिया और हरसंभव मदद की बात कही। वहीं, सहायक आयुक्त कार्यालय से तीनों बालिकाओं को दस दस हजार रुपये की राशि इलाज के लिए स्वीकृति की गई है। जिसमें इंदौर में भर्ती बालिका के परिजन को 10 हजार नकद और खंडवा में भर्ती बालिका को 5 हजार नकद दिए गए, 5 हजार रुपए सोमवार को दिए जाएंगे। वहीं तीसरी घायल बालिका के खाते में भी रुपए अंतरित किए जाएंगे।
अधीक्षिका की गलती नहीं मान रहा विभाग
कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास की अधीक्षिका की भी मामले में गलती सामने आ रही है। एक बाइक पर तीन छात्राओं को चपरासी के साथ भेजना भी नियमों के विपरित है। बावजूद ट्राइबल विभाग अधीक्षिका को बचाने में लगा हुआ है। इस मामले में प्रभारी सहायक आयुक्त विवेक पांडेय का कहना है कि छात्रावास से स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के कोई साधन क्षेत्र में नहीं है। छात्रावास में भी व्यवस्था नहीं होने और अकेली छात्रा को भृत्य के साथ नहीं भेजा जा सकता, इसलिए दो अन्य छात्राओं को भेजना पड़ा था। अधीक्षिका घटना के बाद से घायल छात्रा के साथ ही है और अभी भी इंदौर में है। उनके वापस आने पर उनसे पूरी जानकारी ली जाएगी।

Hindi News / Khandwa / सरकारी एंबुलेंस का ड्राइवर ज्ञात, पुलिस ने किया अज्ञात चालक पर एक्सीडेंट करने का केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.