जानकारी के अनुसार, कार सवार चार युवक ओम्कारेश्वर से दर्शन कर खंडवा की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान देशगांव घाटी पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए आल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, इसकी चपेट में आए एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें- Weather Alert : कोहरे के साथ नए साल 2023 की शुरुआत, बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर पहुंची छैगांवमाखन थाना और देशगांव चौकी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही, घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पतल पहुंचाया गया है। जबकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। कार सवारों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने सभी के परिजन को सूचना दे दी है। जानकारी लगने पर परिजन का भी रो – रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- हत्या के आरोपियों के घर चला प्रशासन का हथोड़ा, एक दिन पहले आरोपी को निगम ने किया था पद से बर्खास्त
अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो