खंडवा

एक साथ दूल्हे सहित निकली छह लोगों की शवयात्रा तो रो पड़ा गांव

बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दूल्हा सहित छह बरातियों की गुरुवार का हो गई थी मौत खंडवा जिले के खालवा के मौजवाड़ी में मातममौजवाड़ी से मेहलू जा रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली

खंडवाDec 04, 2020 / 01:11 pm

tarunendra chauhan

Six funeral processions including

खंडवा. जिले के खालवा विकासखंड के ग्राम मौजवाड़ी में शुक्रवार सुबह जब दूल्हे सहित छह ग्रामीणों की एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव रो पड़ा। हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आया। दरअसल गुरुवार को मौजवाड़ी से मेहलू जा रही बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया के पास पलटने से ट्रॉली में सवार दूल्हे सहित छह बरातियों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

ये है मामला
गुरुवार सुबह मौजवाड़ी के सुखराम पिता मोतीराम अपने बेटे कुंवरसिंग की बारात, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लेकर ग्राम मेहलू के छोटेलाल पिता केंडे के यहां जा रहे थे। इस दौरान मेहलू से 500 मीटर पहले एक मोड़ पर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें बैठे लोग सिर के बल पुलिया से नीचे गिर गए। घटना में दूल्हा कुंवरसिंग सहित 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

इनकी हो गई थी मौत
गोपीबाई पति मंशाराम (55) प्रतापपुरा बैतूल के अलावा भगवती बाई सालकराम (60), तुलसा बाई हीरालाल (60) बुधियाबाई भागीरथ (40), सरजूबाई गोविंद (55) और कुंवर सिंह सुखराम (31) सभी सभी निवासी मौजवाड़ी की मौत हुई है।

गंभीर घायलों का चल रहा खंडवा जिला अस्पताल में इलाज
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले, खालवा टीआई राधेश्याम चौहान सहित पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को गाडिय़ों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खंडवा के लिए रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं 8 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

ये हुए हैं घायल
श्यामूबाई हंसराम (40) मौजवाड़ी, मगराय नंदलाल (19) मौजवाड़ी, फूलवंती सालकराम (18), संगीता हरिराम (18), सलिता गौतम (16) मौजवाड़ी, शांताबाई बजूलाल (40), रूपवंती रामचंद्र (12), श्यामवती सीताराम (35), श्यामवती अमरसिंह (35) मौजवाड़ी, गंगा सुखराम (38), सोनायबाईकोरकू मौजवाड़ी (65), पार्वतीबाई कमल मौजवाड़ी (45), भारती सीताराम मौजवाड़ी (17), गंगाबाइ बाबू मौजवाड़ी (35), सलिता मंगल (5) मौजवाड़ी, तुलसीबाई मनीराम (35) मौजवाड़ी, समोतीबाई अमरसिंह (35) मौजवाड़ी, समोतीबाई अमरसिंह (35) मौजवाड़ी, समोतीबाई लक्ष्मण (60) मौजवाड़ी, मगराय बालकराम (45) मौजवाड़ी, वैजन्तीबाई विश्राम (19) और सुखराम मोतीराम (60) घायल हुए हैं।

 

Hindi News / Khandwa / एक साथ दूल्हे सहित निकली छह लोगों की शवयात्रा तो रो पड़ा गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.