खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिर्फ खंडवा जिले के उपभोक्ताओं की ही बात करें तो यहां कुल 9.85 लाख राशन उपभोक्ता हैं, जिनमें से अबतक सिर्फ 6.70 लाख उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी कराया है, जबकि 3.15 उपभोक्ताओं ने अब तक नहीं कराया। ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से सूचित किया गया है कि अगर वो एक महीने के भीतर eKYC नहीं कराते तो उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- भारत के इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे बेरोजगार, सरकार ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े
खुद ब खुद हट जाएंगे नाम
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खंडवा जिले की कुल 446 राशन दुकाने हैं, जिनसे हर महीने 9 लाख 85 हजार उपभोक्ताओं में से हर एक को 5 किलो गेहूं, 3 किलो चावल और नमक वितरित किया जाता है। मौजूदा समय में कंट्रोल दुकान पर स्थित पीओएस मशीन में परिवार के वरिष्ठ सदस्य का अंगूठा लगाने पर परिवार के सभी सदस्यों का राशन मिल जाता था, लेकिन अब सारे सदस्यों को एक बार कंट्रोल दुकान पर पहुंचकर अपने अंगूठे का मिलान कराना होगा। ई-केवाईसी होने के बाद कोई भी उपभोक्ता कहीं से भी अपना राशन ले सकेगा। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिसका नाम राशन कार्ड में है और उनकी मृत्यु हो चुकी है या उसकी शादी हो गई है। उनके नाम ई केवाईसी के जरिए ऑटोमेटिक हट जाएंगे।
यह भी पढ़ें- क्या आपको भी ‘लाड़ली बहना योजना’ में नाम जुड़वाना है ? सदन से आया बड़ा अपडेट
ई-केवाईसी कराना जरूरी
इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि, अब राशन लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करना जरूरी है। ई-केवाईसी कराने के बाद राशनकार्ड धारक प्रदेश के किसी भी जिले से राशन ले सकेगा। अन्यथा राशन लिस्ट में से उनके नाम खुद ब खुद कट जाएंगे। ई-केवाईसी होने के बाद जिनकी मृत्यु हो गई हो या शादी हो गई हो और उन्होंने अपना नाम नहीं कटाया तो उनके नाम भी ऑटोमेटिक हट जाएंगे।