खंडवा

पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर भारत लौटा मासूम राजू, पंजाब से लेकर घर तक मना जश्न, VIDEO

– पाकिस्तान के जेल से अपने वतन लौटा राजू- घर लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत, शहर में जश्न- 5 साल पहले भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था राजू- मानसिक तौर पर विक्षिप्त है राजू पिंडारे

खंडवाFeb 22, 2023 / 01:28 pm

Faiz

पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर भारत लौटा मासूम राजू, पंजाब से लेकर घर तक मना जश्न, VIDEO

माता – पिता के पांच साल इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर मध्य प्रदेश के खंडवा में रहने वाला राजू पिंडारे अपने घर लौट आया है। बताया जा रहा है कि, राजू भटकता हुआ पाकिस्तानी सरहद के पास पहुंच गया था। वहां पाकिस्तानी पुलिस ने जासूसी के शक में उसे पकड़ लिया था। करीब डेढ़ साल कानूनी प्रक्रिया और साढ़े तीन साल सजा के बाद राजू की रिहाई हुई है। राजस्थान के रास्ते भारत को सौंपा गया राजू अपने घर माता – पिता के पास पहुंच गया। दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। माता पिता अपने लाल को आंखों के सामने देख खुशी से झूम उठे।


राजू पिंडारे के घर लौटने पर माता पिता ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है। राजू के घर लौटने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ उससे मिलने और स्वागत करने के लिए घर के बाहर इकट्ठी हो गई थी। घर वापस आने पर इलाके के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया तो वहीं, हर कोई उससे मिलने और स्वागत करने की होड़ लगाता नजर आया। साथ ही, खंडवा सपी और कलेक्टर ने भी घर पहुंचकर राजू का सम्मान किया, इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने राजू को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, राजू की मां ने उसके घर लौटाने में मदद करने वाले हर प्रशासनिक जिम्मेदार का आभार व्यक्त किया है।

 

यह भी पढ़ें- 5वीं रामसर साइट बन सकता है मध्य प्रदेश का ये डैम, बायोडायवर्सिटी बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव


पाकिस्तान की जेल में कैसे गुजरे राजू के पांच साल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8iiln8

राजू को लेने अटारी बॉर्डर पहुंची खंडवा प्रशासन की पांच सदस्यी टीम के सदस्य नर्मदानगर थाना एएसआई महेश श्रीवास्तव ने बताया कि, जैसा राजू ने उन्हें बताया कि, राजस्थान के रास्ते भटक कर वो पाकिस्तान में चला गया था। जहां पाक सेना ने उसे जासूसी के शक में पकड़ लिया। वहां, करीब डेढ़ साल उन्होंने राजू को जेल में काफी प्रताड़ित किया। उसे उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद बर्फ की सिल पर लेटा दिया जाता। कई कई दिन खाने – पीनों को नहीं दिया जाता। लेकिन, डेढ़ साल बाद जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वहां की अदालत में पैश कर दिया और फिर कोर्ट ने उसे साढ़े तीन साल की सजा सुना दी। हालांकि, अगले साढ़े तीन साल उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई, उसे खाना-पानी भी दिया गया। साथ ही, समय समय पर सोने भी दिया गया।


जासूसी के शक में क्या था गिरफ्तार

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाला राजू पिंडारे 31 जुलाई 2019 पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिले में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान पुलिस ने उस पर जासूसी के आरोप लगाते हुए कारर्वाई की थी। इसके बाद पाकिस्तानी कोर्ट ने उसे साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी। राजू की वापिसी के लिए उस वक्त तमाम कोशिशे की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसे जेल में पूरी सजा काटनी पड़ी। इस दौरान उसके घर वालों का एक – एक दिन गुजारना दूभर था।

 

यह भी पढ़ें- मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल


परिवार को 3 महीने बाद चला था पता

जासूसी के शक में पाकिस्तान पुलिस द्वारा अरेस्ट राजू के बारे में वहां की ख़ुफ़िया एजेंसी की ओर से पूछताछ भी की गई थी। तब वो ठीक ढंग से अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया था। पाकिस्तान पुलिस उसे राजस्थान का रहने वाली समझ रही थी। बाद में इंटेलिजेंस की मदद से 3 महीने बाद घर वालों को जानकारी लगी कि, उनका बेटा अटारी बोर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में पहुंच गया है। जहां से पाकिस्तानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।


कोई विक्षिप्त कैसे कर सकता है जासूसी?

2019 में जब ये मामला सामने आया था, उस वक्त मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी। भील गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू पिंडारे पर जासूसी के लगे आरोपों पर भी परिवार ने सवाल उठाए थे। घर वालों का कहना था एक बेटी और दो बेटे में सबसे बड़ा राजू है। मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उसकी पत्नी भी घर छोड़कर चली गई। ऐसे हालातों में जब किसी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं, तो वो जासूसी कैसे करेगा ? साथ ही, पारिवारिक पृष्ठभूमि के हिसाब से भी परिवार को जासूसी से क्या हासिल होगा ?

Hindi News / Khandwa / पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर भारत लौटा मासूम राजू, पंजाब से लेकर घर तक मना जश्न, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.