खंडवा

शटल व कटनी-भुसावल पैसेंजर रहेगी रद्द

रेलवे लेगा 5.50 घंटे का ब्लाक
 

खंडवाDec 05, 2018 / 01:08 am

राहुल गंगवार

railway station khandwa

खंडवा. रेलवे जंक्शन पर नए एफओबी निर्माण कार्य के चलते बुधवार को रेलवे पॉवर ब्लॉक ले रहा है। ब्लाक सुबह 10.35 बजे से 4.25 बजे तक लिया गया है। इस दौरान ब्रिज पर स्टील प्लेट गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक ब्लाक के दौरान निर्माण कार्य को देखते हुए बुधवार को स्टेशन आने वाली गाड़ी नंबर 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर को रद्द किया गया है। वहीं गाड़ी नंबर 51686 बीड़-खंडवा शटल और 51685 खंडवा-बीड़ शटल भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 8 दिसंबर को गाड़ी नंबर 51188- कटनी-भुसावल पैसेंजर रद्द रहेगी। इस ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बुधवार को अन्य गाडिय़ों की मदद लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। ब्लाक के दौरान ब्रिज पर स्टील प्लेट गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा। निर्माण कार्य के चलते दो पैसेंजर को रद्द किया गया है। वहीं ब्लाक की समयावधि में प्लेटफॉर्म पर आने वाली तीन गाडिय़ों को स्टेशन से पहले अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जाएगा। रेलवे पीआरओ जीवन चौधरी ने बताया निर्माणाधीन एफओबी पर स्टील प्लेट गार्डर डालने के लिए सुबह 10.35 बजे से 4.25 बजे तक पॉवर ब्लाक लिया गया है। इस दौरान 5.50 घंटे तक सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों ट्रेनों को नहीं गुजारा जाएगा। गार्डर डालने के लिए स्टेशन पर महाबली क्रेन पहुंच चुकी है। रेलवे जंक्शन पर नए एफओबी के निर्माण कार्य के चलते बुधवार ५ दिसंबर को रेलवे पॉवर ब्लॉक ले रहा है।
यह गाडिय़ां रहेंगी रद्द
-51187- भुसावल-कटनी पैसेंजर को 5 दिसंबर को रद्द रहेगी।

यह गाडिय़ां रहेंगी रद्द
-51187- भुसावल-कटनी पैसेंजर को 5 दिसंबर को रद्द रहेगी।

-51188- कटनी-भुसावल पैसेंजर को 8 दिसंबर को रद्द रहेगी।
-51686- बीड़-खंडवा शटल 5 दिसंबर को नहीं चलेगी।
-51685- खंडवा-बीड़ शटल भी 5 दिसंबर को रद्द रहेगी।
इन गाडिय़ों को दूसरे स्टेशनों पर रोका जाएगा

-11067 साकेत एक्सप्रेस को 2 बजे से 4.25 बजे तक 2.25 घंटे बगमार स्टेशन पर रोका जाएगा।
-12779 गोवा एक्सप्रेस 2.&5 बजे से 4.25 बजे तक 1.50 घंटे डोगरगांव स्टेशन पर खड़ी की जाएगी।
-15017 काशी एक्सप्रेस 3.&5 बजे से 4.25 बजे तक 50 मिनट तक मांडवा स्टेशन पर खड़ी रहेगी।

 

Hindi News / Khandwa / शटल व कटनी-भुसावल पैसेंजर रहेगी रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.