ब्राडगेज प्रोजेक्ट के तहत महू-सनावद के बीच ही काम बचा है। इसके अंतर्गत वर्तमान के ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को तोड़कर यहां नया स्टेशन बन रहा है। नया स्टेशन सनावद की ओर करीब 1.3 किमी दूर मेन रोड से लगकर मोरधड़ी में बन रहा है। स्टेशन में प्रवेश के लिए अंडरपास से होकर आना होगा। इसके साथ ही यहां बन रहे दो प्लेटफॉर्म को आपस में कनेक्ट करने के लिए पैदल पुल की जगह अंडरपास बनाया जाएगा।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ आने—जाने वाले पर्यटकों के लिए रेलवे अब आधुनिक सुविधाओं से लैस ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बना रहा है। पिछले दो माह से स्टेशन निर्माण का काम चल रहा है।
खास बात है कि स्टेशन की इमारत को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। बनने के बाद यह स्टेशन किसी भव्य मंदिर जैसा ही दिखेगा। रेलवे ने इस स्टेशन को 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को पर्यटकों व यात्रियों के लिहाज से नए सिरे से बनाया जा रहा है। इसका काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। तय लक्ष्य पर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।
560 मीटर लंबा स्टेशन
जानकारी के अनुसार नया स्टेशन 560 मीटर लंबा होगा। दो प्लेटफॉर्म के साथ तीन रेल लाइन डलेंगी, जिसमें से एक मेन लाइन होगी। प्लेटफार्म हाइलेवल के बनेंगे।
स्टेशन पर दिखेगा ओंकारेश्वर तीर्थ
नए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को मंदिर के डिजाइन पर बनाया जा रहा है। यहां पर पार्किंग, ठहरने के लिए रिटायरिंग रूमए तैयार होने के लिए वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी। पूरे स्टेशन पर ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा नदी और आसपास की धरोहर, पर्यटन स्थल की पेटिंग और जानकारी चस्पा की जाएगी।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में है। नर्मदा के मान्धाता या शिवपुरी द्वीप पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल है। यह द्वीप पवित्र चिन्ह ॐ के आकार में है। यहां
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है।