खंडवा

खंडवा के पास बनेगी चार किमी की रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग

एमपी के खंडवा के पास ओंकारेश्वर, मुख्तियारा और बलवाड़ा गेज कन्वर्जन का काम किया जाना है, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। सनावद तक गेज कन्वर्जन होने के बाद सनावद से लेकर महू तक शेष ब्रॉडगेज कन्वर्जन को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने अलग-अलग हिस्से के लिए टेंडर जारी किए हैं। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के काम में रेलवे यहां सबसे बड़ी सुरंग भी बना रही है।

खंडवाAug 29, 2023 / 01:43 pm

deepak deewan

एमपी के खंडवा के पास ओंकारेश्वर, मुख्तियारा और बलवाड़ा गेज कन्वर्जन

एमपी के खंडवा के पास ओंकारेश्वर, मुख्तियारा और बलवाड़ा गेज कन्वर्जन का काम किया जाना है, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। सनावद तक गेज कन्वर्जन होने के बाद सनावद से लेकर महू तक शेष ब्रॉडगेज कन्वर्जन को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने अलग-अलग हिस्से के लिए टेंडर जारी किए हैं। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के काम में रेलवे यहां सबसे बड़ी सुरंग भी बना रही है।
रेलवे ने ओंकारेश्वर स्टेशन से मुख्तायारा बलवाड़ा स्टेशन तक गेज कन्वर्जन तथा स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण के लिए 285 करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। इस 21 किलोमीटर के कार्य के लिए 18 माह की समय सीमा निर्धारित की गई है।
चार किमी की बनेगी सबसे बड़ी सुरंग
इधर महू से पातालपानी के बीच 5 किलोमीटर गेज कन्वर्जन का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। इसका भी सुरंग का कार्य किया जाना है। यहां रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग बनेगी जोकि चार किमी लंबी होगी। इसके आगे कुछ और सुरंगें भी बनेंगी जिनके लिए प्रक्रिया जारी है। इनके टेंडर अगले माह निकाले जाने की संभावना है।
गेज कन्वर्जन कार्य के अंतर्गत पश्चिम रेलवे ने अप्रेल में सनावद से ओंकारेश्वर स्टेशन के बीच लगभग 4 किमी के लिए 91 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए थे। इसका कार्य शुरू हो चुका है। अब ओंकारेश्वर से मुख्यारा बलवाड़ा तक के लिए 285 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा महू-इंदौर के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि जून 2026 तक महू-सनावद गेज कन्वर्जन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
पांच बहनों को राखी पर मिल गया 18 साल पहले बिछुड़ा भाई

Hindi News / Khandwa / खंडवा के पास बनेगी चार किमी की रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.