ओंकारेश्वर मंदिर के लड्डू पर उठे सवाल
ओंकारेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग के लड्डू प्रसाद पर सवाल उठने लगे हैं। ओंकारेश्वर श्रीजी मंदिर द्वारा प्रतिदिन एक क्विंटल से अधिक प्रसाद लड्डू बनाए जाते हैं। शुद्धता को लेकर लड्डू प्रसाद के प्रभारी का कहना है कि हम शुद्ध देशी घी खरीद कर लड्डू बनाते हैं।
मंदिर ट्रस्ट ने सैंपल के लिए भेजे लड्डू
मंदिर ट्रस्ट के कार्यपालन अधिकारी ने घी का सैंपल खाद्य विभाग को जांच के लिए भेजा है। मंदिर ट्रस्ट प्रसाद की शुद्धता का दावा करता है, लेकिन अब सैंपल आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र के बाहर भी मिठाई की बहुत सी दुकानें लगाई जाती हैं। जहां प्रसादों की पैंकिग की जाती है।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर-भिंड से होते हुए इटावा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन हाईवे, बचेगा पूरा 1 घंटा
आम नागरिकों का कहना है कि समझ में नहीं आता कैसे लोग एक-एक महीने तक रखी हुई मिठाइयां प्रसाद के रूप में बेच रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा भी जांच नहीं की जाती कि कैसे एक-एक महीने तक रखी मिठाईयां खराब नहीं होती।
आम नागिरकों ने उठाए सवाल
आम नागरिकों का कहना है कि समझ में नहीं आता कैसे लोग एक-एक महीने तक रखी हुई मिठाइयां प्रसाद के रूप में बेच रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा भी जांच नहीं की जाती कि कैसे एक-एक महीने तक रखी मिठाईयां खराब नहीं होती।