scriptजीजा-साली के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और लूट करने का आरोप, पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा | Police Constable Surrounded by Crowd and beaten for stopping couple | Patrika News
खंडवा

जीजा-साली के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और लूट करने का आरोप, पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा

आरोप- चैकिंग के बहाने रोककर पुलिसकर्मी सूनी जगह ले गए और अभद्रता करने के साथ ही 50 हजार और गहने छीने…

खंडवाNov 11, 2021 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

khandwa.jpg

खंडवा. खंडवा में बुधवार की रात एक पुलिसकर्मी की भीड़ ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं लोग पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर अपने साथ गांव ले गए जहां उसके साथ फिर से मारपीट की गई। बाद में पुलिस की टीम गांव पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने बाइक से जा रहे जीजा-साली को रोककर उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी पर 50 हजार रुपए और गहने लूटने के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश करने का भी आरोप है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85fseu

ये है पूरा मामला..
बताया जा रहा है कि भंडारिया निवासी सलमान खान और उसका भाई फारुख, साली व परिजन के साथ बुधवार की रात करीब 9 बजे सिटी कोतवाली पहुंचे थे जिन्होंने आरोप लगाया कि वो बाइक से जा रहे थे तभी नाहलदा रोड पर पुलिसकर्मी अमित चौहान व संजीत कुमार ने उन्हें चैकिंग के बहाने रोका। सलमान ने बताय कि रोके जाने के बाद पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता की और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर 50 हजार रुपए और साली के जेवरात लूट लिए। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने जीजा सलमान और साली का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की भी कोशिश की। वहीं फारुख ने बताया कि इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट भी की जिसके कारण वो मौके से भाग गया और फोन कर परिवार को घटना की जानकारी दी।

 

ये भी पढ़ें- धन-शक्तियों के लालच में तांत्रिक ने दी थी दंपती और बेटे की बलि

 

पीटते हुए पुलिसकर्मी को ले गए गांव
जीजा-साली के साथ पुलिसकर्मियों के अभद्रता करने की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिसकर्मी अमित चौहान से मारपीट करते हुए उसे बंधकर बनाकर गांव ले गए। जहां एक घर में बंधकर बनाकर पुलिसकर्मी अमित के साथ फिर से मारपीट की गई। वहीं पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की खबर लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ गांव पहुंचे और मकान में बंधक बनाकर रखे गए अमित को बमुश्किल छुड़ाया।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85fseu

Hindi News / Khandwa / जीजा-साली के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और लूट करने का आरोप, पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो