मांधाता विधायक नारायण पटेल ने बताया कि तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के आवागमन एवं 12 ज्योतिर्लिंग में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन पुन: शुरू करने की क्षेत्र से उठ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर ओंकारेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने की मांग की थी।
MP Corona Update: 13 जिलों में 0 हुए केस, 49 जिलों में 10 से कम केसMP में कोरोना के ताजा आंकड़े
मांधाता विधायक पटेल ने बताया की ओंकारेश्वर क्षेत्र सहित नगरवासियों की आजीविका ओंकारेश्वर मंदिर पर निर्भर है। क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश नाविक, फूल प्रसादी बेचने वाले एवं पांडित्यकर्म पूजा पाठ कराने वाले पुजारी वर्ग जिनके जीवन यापन का एक मात्र स्रोत तीर्थनगरी के प्रमुख मंदिरों से जुड़ा हुआ है। विधायक पटेल ने आगे बताया की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल और स्वयं शुक्रवार को खंडवा कलेक्टर से मिलकर ओंकारेश्वर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ओंकारेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए कहा गया है। मांधाता विधायक द्वारा किए गए पत्र व्यवहार से खंडवा कलेक्टर को प्राप्त निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए ओंकारेश्वर को अनलॉक करने की स्वीकृति प्रदान कर दी।
Must see: बारिश में आफत बनकर गिरा पेड़, दो की मौत तीन घायल
विधायक पटेल ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पुनासा और मुख्य प्रशासक ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट चंदर सिंह सोलंकी से चर्चा कर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कर शासन स्तर पर गाइडलाइन बनाकर ओंकारेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।