एमपी के खंडवा के विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग मंदिर ओंकारेश्वर में कुछ पंडे-पुजारियों के लोग भक्तों से तुरंत दर्शन के लिए 1500 रुपए तक मांग रहे हैं। जल्द ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई शुरु हो गई है। पुलिस ने ओंकारेश्वर में वीआईपी VIP दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे मांगनेवाले 4 कथित पंडाओं को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाशों को बड़वाह में जेल में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश
खंडवा की मांधाता पुलिस ने इन चारों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार खुद को पंडा-पुजारी बताकर भक्तों से पैसे वसूलनेवालों पर ये कार्रवाई की गई है।
खंडवा की मांधाता पुलिस ने इन चारों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार खुद को पंडा-पुजारी बताकर भक्तों से पैसे वसूलनेवालों पर ये कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : Cyclone – गहरा गया चक्रवात, तीन दिनों तक तबाही मचाएगी बरसात, जारी किया अलर्ट बाद में एसपी मनोज राय ने ओंकारेश्वर मंदिर से संबंधित पंडों और पुजारियों की बैठक भी बुलाई। मीटिंग में उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अब दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली की बात सामने नहीं आना चाहिए। एसपी ने पंडों, पुजारियों को यह भी कहा कि ऐसे काम से ओंकारेश्वर की छवि भी खराब हो रही है। वसूली के केस में पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : एमपी को एक और सौगात, जल्द दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, पहुंचा रैक
एसपी मनोज राय के मुताबिक ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने लाइन में श्रद्धालुओं से जल्द दर्शन कराने के नाम पर रुपए मांगे जा रहे थे। कतार में लगे भक्तों से वीआईपी दर्शन के नाम से पैसे मांगना पूरी तरह गलत है। बाहर से आए भक्त ऐसे बदमाशों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे चार लोगों को पकड़ा गया है। एसपी ने भक्तों से भी जल्द दर्शन कराने के लिए पैसे मांगे जाने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करने की अपील की।
एसपी मनोज राय के मुताबिक ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने लाइन में श्रद्धालुओं से जल्द दर्शन कराने के नाम पर रुपए मांगे जा रहे थे। कतार में लगे भक्तों से वीआईपी दर्शन के नाम से पैसे मांगना पूरी तरह गलत है। बाहर से आए भक्त ऐसे बदमाशों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे चार लोगों को पकड़ा गया है। एसपी ने भक्तों से भी जल्द दर्शन कराने के लिए पैसे मांगे जाने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करने की अपील की।