17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flood Updates: जबलपुर से ओंकारेश्वर तक कैसी है बाढ़ की स्थिति, देखें अपडेट

flood news- नर्मदा नदी का प्रवाह थोड़ा कम हुआ...। कहीं ज्यादा है जल स्तर...।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Geete

Aug 20, 2022

dam11.png

खंडवा। जबलपुर और नर्मदापुरम् संभाग के तवा और बरगी बांध के गेट बंद होने से नर्मदा (narmada river) के पानी का प्रवाह धीमा पड़ा है। इसका असर इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध में देखने मिल रहा है। ओंकारेश्वर बांध के 09 गेट बंद कर दिए गए, लेकिन इंदिरा सागर बांध के 12 गेटों की ऊंचाई को कम करते हुए एम मीटर कर दिया गया है जिससे 4 हजार 768 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार शाम तक इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम का जलस्तर कम हो गया था।

यह भी पढ़ेंः

फैलने लगा नर्मदा नदी का बैक वॉटर, इन गांवों में बाढ़ का खतरा
तीन राज्यों के पर्यटकों की पसंद बना रिहंद डैम, वॉटर स्पोर्ट्स भी होंगे यहां


बिजली उत्पादन हुआ शुरू

बुधवार को ओंकारेश्वर बांध के सभी 23 गेट खोलने पड़े है। इससे ओंकारेश्वर पॉवर हाउस में बिजली का उत्पादन ठप हो गया है, लेकिन गुरुवार शाम से ओंकारेश्वर पावर हाउस में फिर से बिजली उत्पादन फिर से शुरू किया गया।

घाट में कम हुआ जलस्तर

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बने सभी घाटों से धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है। लेकिन एतियातन प्रशासन व बांध प्रबंधन द्वारा लगातार उद्घोषणा केंद्र के माध्यम से हाई अलर्ट की चेतावनी लगातार दी जा रही है।

फैक्ट फाइल




















बांध जलस्तर क्षमता

ओंकारेश्वर


193.00194.6 मी
इंदिरा सागर260.00262.0 मी

ओंकारेश्वर बांध

9 गेट खुले हुए हैं, जिससे करीब 3 हजार 500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। कुल गेटों की ऊंचाई 1 मीटर है।

इंदिरा सागर बांध

12 गेट खुले हुए है जिससे 4 हजार 768 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। कुल गेटों की ऊंचाई 3.5 मीटर है।