कलेक्टर ने ली बैठक
मंच के प्रवक्ता सुनील जैन और सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर की ओर से कार्यक्रम में शहरवासियों के ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की बात कही। अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुईं महापौर अमृता यादव ने खंडवा गौरव दिवस को उत्साह से मनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ने बताया कि 4 अगस्त को किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच और नगरपालिक निगम की ओर से सुबह दस बजे से किशोर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि और सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही रात में अनाज मंडी प्रांगण में किशोर नाइट प्रोग्राम किया जाएगा। गौरव यात्रा 12 बजे से शुरू होने वाली इस यात्रा में और समाधि पर श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रम में किशोर प्रेमी भी शामिल हो सकेंगे।
– पवन अग्रवाल, अमरीक सिकरवार व जिला शिक्षा अधिकारी के सुझाव पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया।
– सुनील जैन ने 3 अगस्त को स्कूलों के बैंड की प्रतियोगिता रखे जाने की बात कही।
– रात में महिला संगठनों की ओर से रेलवे स्टेशन से नगरपालिका निगम तक फूड जोन में विभिन्न खाद्य सामग्री के स्टाल में सहभागिता की जाएगी।
– चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से कमलेश हुमड़ ने किशोर कुमार के फोटो युक्त बैनर लगाने की जिम्मेदारी ली।
– जीडीसी कालेज की बाउंड्री वॉल पर किशोर दा के चित्र बनाए जाएंगे।
– सभी दुकानों पर गौरव दिवस के स्टीकर का दायित्व लायंस व रोटरी सदस्यों ने लिया।
– तीन अगस्त की रात में विभिन्न स्थानों पर संस्थाएं आतिशबाजी करेंगी।
– पांच अगस्त को कवि सम्मेलन का दायित्व लायंस क्लब व रोटरी क्लब की ओर से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने किया दूध वाले का फोटो शूट, कारण कर देगा हैरान