scriptमप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला | Patrika News
खंडवा

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला

डवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

खंडवाMar 16, 2022 / 09:44 pm

रियाज सागर

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला
1/5

खंडवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला
2/5

खंडवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला
3/5

खंडवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला,
4/5

खंडवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला
5/5

खंडवा. मां नवचंडी देवीघाम में मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदी के लिए भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दौर में मेले को ग्वालियर के ट्रेड फेयर मेले की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी प्लान बना था। संस्कृति विभागमा नवचंडी मेले को अनुदान भी प्रदान करता था। समय के साथ सरकार बदली तो मेले की किस्मत पर भी ग्रहण लग गया।

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / मप्र सरकार के गजट में शामिल है मां नवचंडी मेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.