अमित जायसवाल. मप्र के टॉप हाईटेक मंदिरों में खरगोन का नवग्रह मंदिर भी शामिल है। कैशलैस सुविधा से लैस ये मंदिर अब तक पोर्टल और एप के माध्यम से भक्तों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध था। नए साल से फेसबुक पर भी भक्तों के लिए लाइव होगा। एेसा करने वाला प्रदेश में संभवत: ये पहला मंदिर है। मकर संक्रांति पर नवग्रहों के राजा सूर्यदेव की अगवानी, दर्शन-पूजन के लिए यहां करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचते हैं।
छह लाख से ज्यादा फॉलोअर फेसबुक पर 2008 से नवग्रह मंदिर के नाम से बने पेज पर 6,77,835 लाइक हैं, जबकि 6,72,428 फॉलोअर हैं। खरगोन की कुंदा नदी के तट पर स्थित नवग्रह मंदिर पूरे भारत में अपने किस्म का एकमात्र मंदिर है। मंदिर के पोर्टल पर आरती, दर्शन, ऑनलाइन पूजन, लाइव कंसलटेंट, ग्रह पूजन की सुविधा है।
Must Read : संक्रांति पर दुर्लभ योग, कैसे मिलेगा फायदा, क्या करे दान-पुण्य
Must Read : सिंगाजी मंदिर के महंत और उनके बेटों को पांच साल की सजा 600 साल पहले हुई थी स्थापना नवग्रह मंदिर की स्थापना शेषाप्पा सुखावधानी वैरागकर ने करीब 600 साल पहले की थी। मंदिर स्थापनकर्ता के छठी पीढ़ी के वशंज पं. लोकेश जागीरदार ने बताया कि शेषाप्पा मूलत: कर्नाटक (दक्षित भारत)के थे। अष्टम् महाविद्या बगलामुखी देवी के उपासक थे।
मंदिर में ब्रह्मा के रूप में माता सरस्वती, मुरारी के रूप में भगवान राम तथा त्रिपुरांतकारी के रूप में पंचमुखी महादेव व गर्भगृह में नवग्रह विराजमान हैं। मूर्तियां दक्षिण भारत के आधार पर काले पत्थर की हैं। पं. लोकेश जागीरदार के अनुसार, फेसबुक पर लाइव दर्शन सुविधा की नए साल के पहले पखवाड़े में शुरू कर देंगे।
Must Read : दादाजी धूनवाले: वर्ष-2017 के प्रमुख पर्व व त्योहारों का कैलेंडर जारी Must Read : हनुवंतिया देख पर्यटक बोले-शानदार है एमपी का स्विटजरलैंड प्रदेश के अन्य मंदिरों की ये स्थिति ओंकारेश्वर मंदिर (खंडवा): पोर्टल पर लाइव दर्शन की सुविधा, फेसबुक पर नहीं
शांतिकुंज हरिद्वार : फेसबुक पर सुविधा लेकिन पेज पर तीन हजार फॉलोअर ही हैं
खजराना गणेश मंदिर इंदौर : मंदिर की वेबसाइड पर लाइव दर्शन करने की सुविधा
Hindi News / Khandwa / अब फेसबुक पर भी लाइव दर्शन देंगे खरगोन के नवग्रह