13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर लगाना होगा 90 किमी का फेरा, बंद हुआ नर्मदा ब्रिज

पुल में आई दरार की मरम्मत के बाद ही शुरू होगा यातायात, वैकल्पिक मार्ग के रूप में एक्वाडक्ट से निकल रहे छोटे वाहन  

less than 1 minute read
Google source verification
mortakka_n_pul.png

पुल में आई दरार की मरम्मत के बाद ही शुरू होगा

खंडवा. नर्मदा का मोरटक्का ब्रिज एक बार फिर बंद कर दिया गया है. मोरटक्का पुल में आई दरार की मरम्मत के बाद ही अब ये ब्रिज शुरू किया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रशासन ने एक्वाडक्ट से हल्के और छोटे वाहनों के आवागमन की अनुमति दी है और यहां से यातायात शुरु भी हो गया है. पिछले दिनों एक सप्ताह में ही पुल 2 बार बंद किया जा चुका है। ओंकारेश्वर और पुनासा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद मोरटक्का ब्रिज पर नर्मदा का जलस्तर पुल के करीब आ पहुंचा था जिससे आवागमन बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब पुल से पानी उतरा तो उसके एक पिलर पर दरार दिखी जिसके बाद फिर आवागमन बंद कर दिया गया. अब इस दरार को सुधारने के लिए रविवार से फिर से पुल से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में भारी वाहनों को अब दोबारा 90 किमी का फेरा लगाना होगा.

जानकारी के अनुसार पुल के पिलर में आई दरार की मरम्मत के काम में करीब 1 सप्ताह का वक्त लग सकता है. इसके बाद ही पुल से यातायात शुरू होने की संभावना है। इस अवधि में स्थानीय प्रशासन द्वारा हल्के व छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट के पुल से निकलने की अनुमति दे दी गई है। एक्वाडक्ट पुल पर भी कुछ सुधार करवाकर हल्के वाहनों के साथ ही कार आदि को भी यहां निकाला जा रहा है।

पुल बंद होने से खंडवा से इंदौर जाने के लिए भारी वाहन चालकों को करीब 90 किमी का फेरा लगाना पड़ेगा। ऐसे वाहनों को खंडवा से इंदौर के लिए पहले देशगांव से होकर खरगोन जाना होगा और इसके बाद यहां से इंदौर का रास्ता मिलेगा. इस प्रकार वाहन चालकों को कम से कम 90 किमी का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना ही पड़ेगा।