
इंदौर-इच्छापुर मार्ग का मोरटक्का का नर्मदा पुल चालू
खंडवा। मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ इलाके के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात जानेवाले लोगों के लिए आवागमन की दिक्कत खत्म हो गई है. इंदौर-इच्छापुर मार्ग का मोरटक्का का नर्मदा पुल चालू कर दिया गया है. हालांकि अभी यहां से भारी वाहनों पर प्रतिबंध है, फिलहाल यहां से केवल हल्के छोटे वाहनों को ही निकाला जा रहा है। नर्मदा के इस पुल से रविवार को दोपहर में वाहनों की आवाजाही चालू की गई। नर्मदा में बाढ़ की वजह से यह पुल करीब 5 दिनों तक बंद रहा. मोरटक्का पुल चालू हो जाने के साथ ही लोगों का 90 किमी का फेरा भी खत्म हो गया है.
नर्मदा जलस्तर में उफान के कारण मंगलवार को शाम 5 बजे मोरटक्का पुल बंद कर दिया गया था. सुरक्षा कारणों से यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई थी। बाद में पुल के एक पिलर में दरार नजर आई जिसकी एनएचएआई ने जांच की। इंजीनियर के साथ ही आईआईटी विशेषज्ञों ने भी इसका निरीक्षण किया था। एनएचआई की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पुल से वाहन निकालना चालू करवाया।
इस बीच प्रशासन द्वारा हल्के वाहनों को मोरटक्का से एक्वाडक्ट से निकाला जा रहा था। भारी वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया जा रहा था। नर्मदा के इस प्रमुख पुल से वाहनों की आवाजाही बंद होने से खंडवा से इंदौर जाने वाले वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट करने से करीब 90 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही थी। पुल बंद होने से पिछले पांच दिनों से लोगों को इससे काफी दिक्कतें हो रही थी। पुल चालू हो जाने से अब इलाकों को लोगों को खासतौर पर इंदौर के सफर में आ रही परेशानी से मुक्ति मिल गई है.
बताया जा रहा है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अधिकारियों से बातचीत कर पुल चालू करवाया। पुल से अभी हल्के वाहनों को निकाला जाएगा जबकि बसों को फिलहाल एक्वाडक्ट से निकाला जा रहा है। भारी वाहन को पूर्ववत डायवर्शन मार्ग से ही निकाला जाएगा।
Published on:
28 Aug 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
