खंडवा

राजघाट रोड पर नबआं कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर किया धरना प्रदर्शन

बिजली बिल व बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर किया विरोध

खंडवाAug 01, 2022 / 05:29 pm

अजय पालीवाल

Narmada Bachao Andolan News

बड़वानी. जीएसटी लखीमपुर हिंसा में बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई सहित बिजली बिल व बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर रविवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने राजघाट रोड पर चक्काजाम कर धरना दिया। एनबीए नेत्री मेधा पाटकर ने केंद्र सरकार पर कई मामलों में आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के मात्र 3 लोगों को कमेटी में शामिल किए जाने पर भी आक्रोश जताया है।
मेधा ने कहा किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर अब एक पत्र जारी किया है। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के मात्र 3 प्रतिनिधियों को शामिल किया है7 बाकी जो लोग एमएसपी व किसानों के खिलाफ है। जिन लोगों ने 3 तलाक जैसे कानून का समर्थन किया है। ऐसे लोगों को केंद्र ने कमेटी में शामिल किया है, जो किसानों के साथ न्याय नहीं करते जिसका विरोध करते हुए मेधा पाटकर ने संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन किया है। मेधा ने कहा कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा दी गई है। किसान आज भी आत्महत्या कर रहे है। ऐसे में जो लोग किसानों के खिलाफ है, उनको शामिल करना सही नहीं है। हम बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है। हम लोग किसानों के मजदूरों के बेरोजगारों के हक में आवाज उठाते है, तो हमें झूठे मामलों में फसाने का काम किया जा रहा है। नर्मदा बचाओ आंदोलन जन हित के मुद्दों को उठाते रहा है और आगे भी उठाते रहेगा।

Hindi News / Khandwa / राजघाट रोड पर नबआं कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर किया धरना प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.