17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

देखिए वीडियो: शिव दूतों ने किया ऐसा नृत्य देखते ही झूम उठे हजारों लोग

नागा साधुओं ने महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में किया अद्भुत नृत्य

Google source verification

खंडवा. महाशिरात्रि पर्व के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाने के बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन किए। सबसे पहले संतों ने दर्शन किया। संत नर्मदा नदी में स्नान करने के बाद जुलूस के साथ भजन संकीर्तन के साथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पहुंचे। जुलूस के दौरान ढोल-नगाड़े के बीच नागा बाबाओं के अजब-गजब नृत्य देख हर श्रद्धालु देखते रहे गए। बाबाओं के साथ भक्त भी ठुमके लगाने के लिए कूद पड़े। दोपहर तक पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है।


ओंकारेश्वर में एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था
.महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के दर्शन की तैयारियां पूरी कर ली है। कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद श्रद्धालुओं का रेला पहुंचेगा। सोमवार की शाम को भी ओंकारेश्वर नगरी में हजारो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों को अनुमान है कि कोरोना के बाद पहली बार महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन के लिए 24 घंटे पट खुला रहेगा। जिससे अनुमान है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। पूरी तैयारियां कर ली गई है।

24 घंटे दर्शन की सुविधा
मंदिर के पट मंगलवार को यानी आज सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए और दिए जाएंगे और दोपहर में भोग के समय 12.20 से दोपहर 1 बजे तक 40 मिनट के लिए बंद रहेंगे
सुबह 4 से 6 तक मंदिर के गर्भ गृह तक प्रवेश
सुबह 4 बजे से 6 बजे तक श्रद्धालुओं ने लेकर अप्रैल तक जाकर भगवान शंकर को जल और बेलपत्र अर्पित कर सकेंगे इसके पश्चात नंदीहाल से व्यवस्था रहेगी। पूरी तैयारियां कर ली गई है।