खंडवा

MP News: ओवैसी के नारे का एमपी में दिखा असर, मोहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, FIR दर्ज

MP News- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का मामला, शिवाजी चौक पर झंडा लहराने का वीडियो हुआ था वायरल,हिन्दू संगठन ने मोघट थाने में की शिकायत

खंडवाJul 18, 2024 / 01:25 pm

Sanjana Kumar

इनसेट खंडवा में
मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराता युवक।

MP News: मोहर्रम (Muhorram 2024) पर बुधवार 17 जुलाई को निकाले गए ताजिये के चल समारोह में फिलिस्तिन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इसे लेकर हिन्दू संगठन ने आपत्ति जताते हुए मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलिस्तिन का झंडा लहराने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
एमपी के खं इस वीडियो को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रात 11 बजे मोघट थाने पहुंच गए। उन्होंने मोघट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक को वीडियो की जानकारी दी। वीडियो और नामजद आवेदन दिया है।

बजरंग दल ने दर्ज कराई शिकायत

बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला संयोजक आदित्य मेहता का कहना है कि बुधवार को मोहर्रम के जुलूस (Moharram Julus) में शिवाजी चौक पर आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में फिलिस्तिन का झंडा (Palestine Flag) षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर लहराया गया।
आदित्य मेहता ने शिकायत में कहा कि यह कृत्य देश के कई राज्यों और जिलों में किया गया है जो देश की शांति भंग करने के उद्देश्य से पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है। जिन लोगो ने ऐसा किया है उनके और आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग की गई है।
संबंधित खबर:-

Moharram 2024: यहां बेगम शासकों ने शुरू की थी ताज़िए बनाने की परम्परा, किन्नर आज भी निभाते हैं दस्तूर

शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने लगाया था नारा

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ ग्रहण करने के बाद कहा था जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन। जिसके बाद देशभर की सियासत गरमा गई थी।
ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: बगैर टिकट बुकिंग भी भस्म आरती में हो सकेंगे शामिल, जानें सही समय और ये खास नियम

संबंधित विषय:

Hindi News / Khandwa / MP News: ओवैसी के नारे का एमपी में दिखा असर, मोहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.