ओंकारेश्वर के मोटक्का थाना इलाके में नर्मदा नदी की मुख्य नहर में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार मां बेटी नहर के पास से गुजर रहे थे और तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों स्कूटी सहित नहर में जा गिरे। नहर में पानी गहरा होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगीं तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग भागते हुए नहर पर पहुंचे और मां को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बेटी का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची नहर में गोताखोरों की मदद से बेटी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
बायोलॉजी के प्रैक्टिकल के बहाने टीचर ने दो बहनों से किया रेप, MMS भी बनाए
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो लोग ईंट बना रहे थे तभी नहर के पास से चीखने की आवाज सुनाई दी। भागते हुए नहर के पास पहुंचे तो देखा कि नहर में कोई डूब रहा था। उसे बचाने के लिए कुछ लोग नहर में कूदे और एक महिला को सुरक्षित बचाया। महिला की बेटी भी साथ में थी जो नहर में गिरी थी उसका अभी पता नहीं चल पाया है।