खंडवा

MP News: महापौर की गाड़ी का कटा चालान, नंबर प्लेट पर लिखा था ‘BOSS’

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के महापौर की गाड़ी का चालान काटा गया है। जिसके बाद भाजपा नेताओं द्वारा टीआई को ट्रांसफर करवाने की धमकी दी गई।

खंडवाSep 13, 2024 / 05:29 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खंडवा महापौर का चालान कट गया है। उनके ऊपर यह चालानी कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर की है। महापौर अमृता अमर यादव की गाड़ी नगर निगम परिसर के अंदर खड़ी हुई थी। इसी दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष ने की थी।

नंबरप्लेट पर लिखा था ‘बॉस’


चालानी कार्रवाई के दौरान महापौर की गाड़ी के नंबरप्लेट पर बॉस लिखा हुआ था। जो कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने ट्रैफिक टीआई से की थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने गाड़ी के सामने धरना दे दिया। फिर मौके पर पहुंचे टीआई ने चालान काट दिया। वहीं, महापौर का ड्राइवर न होने पर जुर्माना भी नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिया गया।

बीजेपी पार्षदों ने ट्रैफिक टीआई को घेरा


बीजेपी पार्षद और नेताओं ने ट्रैफिक पुलिस की चालानी कार्रवाई का विरोध किया। नेताओं द्वारा ट्रैफिक टीआई सौरभ सिंह कुशवाह को नगर निगम परिसर में ही घेर लिया गया। जिसके बाद निगम परिसर में घंटों तक हंगामा चला। बीजेपी नेताओं की ओर से तर्क दिया जा रहा था कि खड़ी गाड़ी का चालान कैसे काट सकते हो। इसी दौरान कई अन्य नेता। निगर परिसर में पहुंच गए और टीआई का दो दिन के भीतर ट्रांसफर करवाने की धमकी देने लगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Khandwa / MP News: महापौर की गाड़ी का कटा चालान, नंबर प्लेट पर लिखा था ‘BOSS’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.