खंडवा

MP: ये है मंत्री पारस जैन की उर्जा का राज, खुलासे से चौंक जाएंगे आप

मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री पारस जैन की सेहत का राज जानकार आप चौंक जाएंगे। क्योंकि वे रोजाना एक घंटा जिम में देते हैं, ताकि फिट रह सकें।

खंडवाSep 01, 2017 / 10:53 am

संजय दुबे

MP It minister Paras secret of energy Jain will be shocked by the revelations you

खंडवा. ये कोई बॉडी बिल्डर नहीं है। जिनके हाथों में डंबल है। जो कसरत कर रहे हैं। जिम के ट्रेडमिल पर रनिंग, साइक्लिंग करते हुए प्रदेश के उर्जा मंत्री पारस जैन है। जो रोजाना खुद को फिट रखने के लिए जिम में एक घंटा देते हैं। ताकि खुद की सेहत के साथ चुस्त-दुरुस्त रह सकें।
जीं हान आज हम उर्जा मंत्री पारस जैन की सेहत के राज को खुलासा करेंगे। मंत्री का कहना है कि प्रतिदिन व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। हालांकि ये उन्होंने खंडवा में पुलिस के जिम के निरीक्षण के दौरान कहा। वे खुद भी जिम के एक्यूपमेंट के साथ दो-दो हाथ किए। उनके साथ विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, एसपी नवनीत भसीन सहित अन्य अफसर-कर्मी मौजूद थे।

Riyaz Sagar IMAGE CREDIT: Patrika

मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक
जिला योजना समिति की बैठक में उस समय राजनीति गर्मा गई जब शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सहकारी बैंक के अध्यक्ष का पद पिछले आठ माह से खाली पड़े होने को लेकर जानकारी मांगी। हालांकि किसी ने जवाब नहीं दिया। मंत्री ने पूछा कि हुकुमचंद्र यादव के निधन के बाद सहकारी बैंक के अध्यक्ष का पद खाली क्यों पड़ा है, इसका दोषी किसको माना जाए। किसी के पास जवाब हो तो बताएं। कहा कि अध्यक्ष के न होने से बैंक में केवल कागजी कार्य हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कोई अधिकारी जिले में समय से काम नहीं कर रहा हैै।

MP It minister Paras secret of energy Jain will be shocked by the revelations you
Riyaz Sagar IMAGE CREDIT: Patrika

मंत्री बोले जल्द कराएंगे चुनाव
प्रभारी मंत्री पारस जैन ने जल्द चुनाव कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों ने समय से जानकारी न देने की शिकायत की, तो प्रभारी मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि कुछ भी हो अगर किसी अधिकारी ने जानकारी मांगने पर नहीं दी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई, महापौर, विधायक, बैठक के सचिव सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। जिला योजना समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री पारस जैन की अध्यक्षता में हुुई बैठक में कई विभागों की समीक्षा हुई। वे शुक्रवार को बुरहानपुर में जियोस की बैठक लेंगे।

 

Hindi News / Khandwa / MP: ये है मंत्री पारस जैन की उर्जा का राज, खुलासे से चौंक जाएंगे आप

लेटेस्ट खंडवा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.