मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक
जिला योजना समिति की बैठक में उस समय राजनीति गर्मा गई जब शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सहकारी बैंक के अध्यक्ष का पद पिछले आठ माह से खाली पड़े होने को लेकर जानकारी मांगी। हालांकि किसी ने जवाब नहीं दिया। मंत्री ने पूछा कि हुकुमचंद्र यादव के निधन के बाद सहकारी बैंक के अध्यक्ष का पद खाली क्यों पड़ा है, इसका दोषी किसको माना जाए। किसी के पास जवाब हो तो बताएं। कहा कि अध्यक्ष के न होने से बैंक में केवल कागजी कार्य हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कोई अधिकारी जिले में समय से काम नहीं कर रहा हैै।
मंत्री बोले जल्द कराएंगे चुनाव
प्रभारी मंत्री पारस जैन ने जल्द चुनाव कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों ने समय से जानकारी न देने की शिकायत की, तो प्रभारी मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि कुछ भी हो अगर किसी अधिकारी ने जानकारी मांगने पर नहीं दी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई, महापौर, विधायक, बैठक के सचिव सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। जिला योजना समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री पारस जैन की अध्यक्षता में हुुई बैठक में कई विभागों की समीक्षा हुई। वे शुक्रवार को बुरहानपुर में जियोस की बैठक लेंगे।