खंडवा

‘जय श्रीराम’ न बोलने पर नाबालिग से मारपीट, ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्र, रोककर जड़े थप्पड़

छात्र द्वारा आरोप लगाया गया है कि, मारपीट करने वाले उससे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कह रहे थे।

खंडवाDec 29, 2022 / 07:42 pm

Faiz

‘जय श्रीराम’ न बोलने पर नाबालिग से मारपीट, ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्र, रोककर जड़े थप्पड़

मध्य प्रदेश के खंडवा में ‘जय श्रीराम’ ना बोलने पर नाबालिग छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र द्वारा आरोप लगाया गया है कि, मारपीट करने वाले उससे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कह रहे थे, लेकिन उनकी बात न मानने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है। नाबालिग छात्र के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि, ये मामला खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले पंधाना का है। शिकायतकर्ता के आरोप के अनुसार, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। तभी रास्ते में 22 वर्षीय एक युवक ने सड़क पर उसका रास्ता रोककर जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा। लेकिन, छात्र ने जब उसकी बात न मानने की बात कही तो आरोपी ने उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी। हालांकि, मारपीट से घबराकर नाबालिग छात्र ने ‘जय श्रीराम’ बोलना शुरु कर दिया, तब कहीं जाकर आरोपी ने उसे छोड़ा। मामले की शिकायत के बाद पंधाना थाना पिल्स ने शिकायत दर्ज कर ली है।

 

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के तारों पर चलने लगा युवक, फिर जो हुआ कर देगा हैरान, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें

 

जांच के बाद कार्रवाई

मामले को लेकर डीएसपी अनिल चौहान का कहना है कि, थाना पंधाना पुलिस को एक शिकायत मिली है कि, एक बच्चा जब ट्यूशन जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रोक कर एक युवक द्वारा ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- यहां रातों रात सड़क बनाकर निकल लिया ठेकेदार, अब दो दिन बाद हाथ लगाने से उकड़ रही, देखें वीडियो

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

Hindi News / Khandwa / ‘जय श्रीराम’ न बोलने पर नाबालिग से मारपीट, ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्र, रोककर जड़े थप्पड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.