खंडवा

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : कल से एमपी में शुरु हो रही है ये मेमू ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

खंडवा से सनावद के बीच ये मेमू ट्रेन 12 मार्च से दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाया जाएगा। यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल।

खंडवाMar 11, 2024 / 08:17 am

Faiz

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : कल से एमपी में शुरु हो रही है ये मेमू ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

 

लगभग 9 साल बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के खंडवा से सनावद के बीच मेमू ट्रेन शुरु होने जा रही है। इस ट्रेन से खासतौर पर ग्रामीणों को और साथ ही साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। काफी लंबे इंतजार के बाद 12 मार्च को एक बार फिर इस मेमू ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है। रेलवे बोर्ड की ओर से खंडवा से सनावद के बीच इस मेमू ट्रेन को चलाने की मंजूरी देते हुए टाइम टेबल जारी कर दिया है।

फिलहाल, ये मेमू ट्रेन खंडवा से सनावद के बीच हप्ते में पांच दिन चलाई जाएगी। बता दें कि बीते कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिले से एक मेमू ट्रेन चलाए जाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। हाल ही में सात मार्च को नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल बोर्ड के अफसरों के साथ उन्होंने एक विशेष बैठक भी की, जिसमें उन्होंने मांग की कि, आचार्य संहिता लगने से पहले ट्रेन को शुरू करा दिया जाए। हालांकि, 12 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की देखते हुए केवल इस दिन के लिए समय में कुछ फेरबदल किया जा सकता हैं।

 

यह भी पढ़ें- आज एक साथ 5 रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल, दुर्लभ है ये अद्भुत नजारा

 

रेलवे के अफसरों की मानें तो खंडवा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते और ट्रेन के संचालन के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे देखते हुए अभी इसका एक महीने का टाइम टेबल ही जारी किया गया है। इसे आगामी दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके फेरो के विस्तार में बढ़ोतरी का तथा सप्ताह में छह दिन चलाने का आश्वासन भी दिया गया है। बुधवार और गुरुवार दो दिन के लिए इसके मेंटेनेंस के लिए मेमू रैक भुसावल भेजा जाएगा।

 

खंडवा से इंदौर के बीच मीटरगेज का ब्राडगेज में बदलने के लिए 2015 को मीटरगेज ट्रेन का संचालन बंद किया गया था। 9 साल के इस अंतराल में अभी तक खंडवा से सनावद तक ही गेज परिवर्तन हो सका है। सनावद से महू तक कार्य चल रहा है। लंबे समय से इस रूट पर ट्रेन बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी के चलते खंडवा से सनावद तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग बीते लंबबे समय से चल रही थी। ये ट्रेक करीब 2 साल से पूरा होकर इस पर सेल्दा पावर प्लांट तक मालगाड़ी से कोयले का परिवहन हो रहा है। इस ट्रेक को रेलवे सुरक्षा आयुक्त से एक साल पहले सवारी ट्रेन चलाने की अनुमति भी मिल चुकी थी। फिलहाल खंडवा से सनावद के बीच मेमू ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक पांच से आवाजाही करेंगी।

 

यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, लोकसभा चुनाव से पहले हो सकते हैं ये बड़े फैसले

 

खंडवा – 9 बजे सुबह प्रस्थान

अजंती – 9.25

अत्तर – 9.46

कोटलाखेड़ी – 9.59

निमारखेड़ी – 10.08

सनावद – 10.30 बजे आगमन

 

 

सनावद – 14.45 बजे दोपहर प्रस्थान

निमाड़खेड़ी – 14.58

कोटलाखेड़ी – 15.07

अत्तर – 15.18

अजंती – 15.39

खंडवा – 16.10 बजे आगमन।

Hindi News / Khandwa / यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : कल से एमपी में शुरु हो रही है ये मेमू ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.