खंडवा

तीन मंजिल उतरकर पानी ले रहे तीमारदार, कूलर, पंखे भी कम पड़े

खंडवा. मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ए ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर मेल सर्जिक वार्ड शिफ्ट किया गया है। यहां पहले ही दिन से अव्यवस्थाएं नजर आ रही है। 90 बेड के 3 वार्ड में से फिलहाल 30 बेड का एक वार्ड शुरू किया गया है। यहां मरीजों और परिजन के लिए के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। तीन वार्ड के लिए एक वाटर लगा है। उसमें भी पानी नहीं भरा गया है। मरीजो को तीन मंजिल उतारकर पानी लेने मंदिर जाना पड़ता है। वही दूसरी और लिफ्टमेन की नियुक्ति भी नही हुई है।

Apr 08, 2022 / 06:02 pm

रियाज सागर

1/5

खंडवा. तीसरी मंजिल पर मधुमक्खी का लगा छत्ता।

2/5

खंडवा. तीसरी मंजिल की गैलरी में पंखे भी नहीं लगाए गए, जिससे मरीज के अटेंडर गर्मी में तपते हुए बैठ रहते है।

3/5

खंडवा. मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ए ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर एकमात्र वाटर कूलर।

4/5

खंडवा. मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ए ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर शुरू हुआ सर्जिकल वार्ड।

5/5

खंडवा. मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में बिना लिफ्टमैन के मरीज खुद ही ऑपरेट कर रहे लिफ्ट।

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / तीन मंजिल उतरकर पानी ले रहे तीमारदार, कूलर, पंखे भी कम पड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.