western railway Track ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/23/kd2314_4744197-m.jpg”>CRS Mumbai Visit at Mathela Nimar Kheri Western Railway Track IMAGE CREDIT: patrika ट्रॉली से देखा ट्रैक, वापसी में ट्रेन से आए
नए रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने सीआरएस चंद्रा अपनी टीम के साथ कार में सवार होकर रवाना हुए। इस दौरान ट्रैक पर निरीक्षण ट्रॉली भी ले जाई गई। इस ट्रॉली में सवार होकर उन्होंने कई स्थानों पर ट्रैक की जांच की। रेलवे सूत्रों की मानें तो ट्रैक को सीआरएस ने ओके बताया है। आगामी दिनों में मालगाड़ी के साथ ही पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने की मंजूरी मिल सकती है। शाम करीब 7.30 बजे निमाडख़ेड़ी से ट्रैक का विंडो निरीक्षण करते हुए सीआरएस मथेला स्टेशन पहुंचे। यहां से खंडवा आए और फिर निरीक्षण यान में सवार होकर मुंबई के लिए रवाना हुए। इधर, अफसरों के निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर पडऩे वाले अजंती, निमाडख़ेड़ी, मथेला स्टेशन पर आकर्षित सजावट की गई थी।
नए रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने सीआरएस चंद्रा अपनी टीम के साथ कार में सवार होकर रवाना हुए। इस दौरान ट्रैक पर निरीक्षण ट्रॉली भी ले जाई गई। इस ट्रॉली में सवार होकर उन्होंने कई स्थानों पर ट्रैक की जांच की। रेलवे सूत्रों की मानें तो ट्रैक को सीआरएस ने ओके बताया है। आगामी दिनों में मालगाड़ी के साथ ही पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने की मंजूरी मिल सकती है। शाम करीब 7.30 बजे निमाडख़ेड़ी से ट्रैक का विंडो निरीक्षण करते हुए सीआरएस मथेला स्टेशन पहुंचे। यहां से खंडवा आए और फिर निरीक्षण यान में सवार होकर मुंबई के लिए रवाना हुए। इधर, अफसरों के निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर पडऩे वाले अजंती, निमाडख़ेड़ी, मथेला स्टेशन पर आकर्षित सजावट की गई थी।
निरीक्षण के लिए आए रेलवे कमिश्नर सुशील चंद्रा एवं मंडल अधिकारियों की रेलगाड़ी को ग्राम कोटल्याखेड़ी, भोमवाड़ा, धूलवाड़ा, लोहारी एवं लाल्याखेड़ी के ग्रामीणों ने रोक लिया। सूचना के बाद धनगांव पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि 70 साल से कोटल्याखेड़ी (Kotlyakhedi) में रेलवे स्टेशन है, जिसे बंद किया जा रहा है। अधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच पुलिस ने मध्यस्थता कर ज्ञापन के बाद आश्वासन मिला तब ग्रामीण माने और गाड़ी रवाना हुई। आधे घंटे चले ग्रामीणों के आक्रोश के बाद रेलवे अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण माने।
रेलवे के अफसरों के अनुसार, निमाडख़ेड़ी से मथेला के बीच 56 किमी लंबा तैयार किया गया है। इस पर ट्रेनों का परिचालन 100 से 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके चलते सीआरएस चंद्रा ने रफ्तार तय करने के लिए ट्रैक का निरीक्षण किया। वह निरीक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। इसके बाद ट्रैक पर गाड़ी की रफ्तार तय की जाएगी। अभी 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर संशय है।
मूंदी-खंडवा मार्ग पर बीस मिनट तक रोका ट्रैफिक
निमाडख़ेड़ी-मथेला के बीच बिछाए गए रेलवे ट्रैक के कारण मूंदी-खंडवा मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे ट्रैक इस मार्ग से होते हुए गुजर रहा है। शनिवार को सीआरएस चंद्रा निरीक्षण पर पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला मूंदी रोड पर पहुंचा तो जाम की स्थिति बनी। रेलवे ने यहां मानव रहित क्रासिंग गेट बंद कर करीब 20 मिनट तक ट्रैफिक रोककर रखा गया। इस दौरान लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निमाडख़ेड़ी-मथेला के बीच बिछाए गए रेलवे ट्रैक के कारण मूंदी-खंडवा मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे ट्रैक इस मार्ग से होते हुए गुजर रहा है। शनिवार को सीआरएस चंद्रा निरीक्षण पर पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला मूंदी रोड पर पहुंचा तो जाम की स्थिति बनी। रेलवे ने यहां मानव रहित क्रासिंग गेट बंद कर करीब 20 मिनट तक ट्रैफिक रोककर रखा गया। इस दौरान लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।