खंडवा

अब तो हद हो गई : पैरों से आलू धोते शख्स का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

Potato Washing Video : वायरल हुए वीडियो में सब्जी दुकानदार टप में रखे आलुओं को पैरों से धोता दिखाई दे रहा है। मामला सामने आने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

खंडवाOct 23, 2024 / 12:51 pm

Faiz

Potato Washing Video : सोशल मीडिया के दौर में अकसर वो चीजें भी हमारे सामने आ जाती हैं, जिनके वीडियोज वायरल न होते तो शायद किसी को उस बारे में पता ही न चलता। इनमें कई वीडियोज तो लोगों को सीख देते और पॉजिटिव मैसेज देते हैं तो कई चिंता में डाल देते हैं। ऐसा ही एक चिंतित कर देने वाला वीडियो इस समय मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। दरअसल, यहां एक सब्जी दुकानदार टप में रखे आलुओं को पैरों से धोता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी है।
सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी वीडियोज के जरिए आए दिन खाद्य पदार्थों में थूकने या उसे अपवित्र करने का मामला सामने आ रहा है। कभी रोटी बनाते समय थूकना, कभी थूक लगाकर मसाज करना तो कभी थूक लगाकर माला गुथने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। अब ऐसा ही एक और मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है।

पैरों से आलू धोता दिखा दुकानदार

सामने आए वीडियो में एक सब्जी दुकानदार टप में रखे आलुओं को साफ करता नजर आ रहा है। वह अपने पैरों से रगड़कर आलुओं को धोता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खासतौर पर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तेंदुए का दर्द: इंसानों ने छीनी मेरी जमीन, जंगल में शिकार और पार्टी कर रहे, मैं खुद जान बचाने मजबूर हो जाता हूं

देश में ऐसे गंभीर मामले भी सामने आ चुके

बता दें कि, मध्य प्रदेश ही नहीं, देश के अन्य राज्यों में भी कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली महिला पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाती सामने आई थी। वहीं, झारखंड के गढ़वा में कुछ लोग पानीपुरी बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथते दिखे थे।

Hindi News / Khandwa / अब तो हद हो गई : पैरों से आलू धोते शख्स का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.