सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी वीडियोज के जरिए आए दिन खाद्य पदार्थों में थूकने या उसे अपवित्र करने का मामला सामने आ रहा है। कभी रोटी बनाते समय थूकना, कभी थूक लगाकर मसाज करना तो कभी थूक लगाकर माला गुथने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। अब ऐसा ही एक और मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है।
पैरों से आलू धोता दिखा दुकानदार
सामने आए वीडियो में एक सब्जी दुकानदार टप में रखे आलुओं को साफ करता नजर आ रहा है। वह अपने पैरों से रगड़कर आलुओं को धोता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खासतौर पर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- तेंदुए का दर्द: इंसानों ने छीनी मेरी जमीन, जंगल में शिकार और पार्टी कर रहे, मैं खुद जान बचाने मजबूर हो जाता हूं