पत्नी को परीक्षा दिलाकर लौटते वक्त हादसा
जानकारी के मुताबिक घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के सेंधमाल गांव के पास की है। मृतक की पहचान गजानन पवार और उनके 5 महीने के बेटे के तौर पर हुई है। गजानन सेंधमाल गांव के ही रहने वाले थे और वो शनिवार की शाम पत्नी ज्योति को खंडवा से बीए फाइनल ईयर की परीक्षा दिलाकर बच्चों के साथ बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। लेकिन वो गांव पहुंच पाते इससे पहले ही मौत उन तक पहुंच गई और गांव के पास ही उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार में पुल से नीचे जा गिरी कार, 1 की मौत 3 घायल
3 साल के बेटे के सामने पिता-छोटे भाई की मौत
बताया गया है कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे अंदेशा है कि आगे से उनकी बाइक को टक्कर मारी गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी व बच्चे अलग अलग जाकर गिर गए। हादसे में घटनास्थल पर ही पिता गजानन, 5 महीने के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां ज्योति गंभीर रुप से घायल हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन साल का बेटा दिव्याम पिता व छोटे भाई के शव के पास बैठकर बिलख रहा था। घायल पत्नी ने पुलिस को बताया है कि किसी पिकअप वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।