खंडवा

MP: भाजपा सांसद लापता, गुमशुदगी के चिपकाए पोस्टर

मध्यप्रदेश के खरगोन-बड़वानी भाजपा सांसद सुभाष पटेल लापता के लगे पोस्टर बयां कर रहे हैं। जनता ने 4 साल मुंह नहीं दिखाने पर पोस्टर से विरोध दर्ज कराया

खंडवाOct 11, 2017 / 12:38 pm

संजय दुबे

Khargone-Barwani BJP Sansad MP missing posters in Village

खरगोन/ भगवानपुरा. जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के वनवासी अंचल के ग्राम काबरी में सांसद के लापता होने के पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है। यहां युवाओं ने खरगोन-बड़वानी संसदीय क्षेत्र के सांसद सुभाष पटेल के लापता होने संबंधित पोस्टर लगा रखें हैं। दरअसल, लोगों का यह विरोध इसलिए है कि क्षेत्र में बीते चार वर्षों से सांसद कभी जनता से मिलने नहीं पहुंचे है।
मोबाइल व्यवसायी राहुल पंवार, कमल गुप्ता, नीतिन वर्मा आदि ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव के समय सांसद पटेल ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही विकास करने का वादा किया था। इसी भरोसे पर उन्हें वोट भी दिए, लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी सांसद लौटकर गांव नहीं आए। कई बार उन्हें ग्रामीणों ने बुलाया भी। व्यक्तिगत फोन भी किए, किंतु सांसद काबरी में लोगों की समस्या सुनने नहीं पहुंचे। गांव में बिजली व सड़क जैसी सुविधाओं से लोग वंचित है। पढऩे के लिए होस्टल व गार्डन की व्यवस्था नहीं है। यहां तक की सार्वजनिक शौचालय भी नहीं बना है।

राजनीतिक दुर्भावना के चलते उपेक्षा
क्षेत्र में सांसद के नहीं आने से कई तरह की अटकलें चल रही है। सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते वनवासी अंचल की उपेक्षा की जा रही है। बता दें कि क्षेत्र से विधायक विजय सोलंकी है, जो कांग्रेसी है। लोगों का कहना है कि यही कारण है कि क्षेत्र से सांसद ने दूरी बना रखी है। आदिवासी नेता होने के बाद भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओंं को सांसद द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

पहले भी हो चुका है विरोध
मंडलेश्वर-चोली मार्ग की समस्या को लेकर भी विगत दिनों चोली में भी सांसद के रवैए से लोग नाराज हुए थे। सड़क निर्माण की मांग को लेकर यहां ग्रामीणों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाई थी। लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

लोगों की नाराजगी दूर करुंगा
– मेरे क्षेत्राधिकार में आठ विधानसभा में सबसे ज्यादा काम भगवानपुरा में किए गए हैं। क्षेत्र का पूरा ध्यान दिया गया। काबरी में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया। मांगलिक भवन का प्रस्ताव भेजा है। क्षेत्र का दौरा कर लोगों की नाराजगी दूर करेंगे। -सुभाष पटेल, सांसद खरगोन-बड़वानी
राजनीतिक चाल है ये
लोगों का विरोध दर्शाता है कि क्षेत्र में सांसद लंंबे समय से नहीं आए। राजनीतिक दुर्भावनावश लोगों की उपेक्षा की जा रही है। – विजयसिंह सोलंकी, विधायक, भगवानपुरा

Hindi News / Khandwa / MP: भाजपा सांसद लापता, गुमशुदगी के चिपकाए पोस्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.