ये भी पढें – पुलिस कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, ठगों से रहें सावधान
मौत से पहले बनाया वीडियो
एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, गुरूवार को खंडवा(Khandwa Suicide case) में 37 साल के शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले शख्स ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जांच के दौरान मृतक के फोन में ये सुसाइड वीडियो मिला। वीडियो में उसने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। शख्स ने आत्महत्या से पहले ये दावा किया है कि पत्नी और दूसरे व्यक्ति ने उसे यह कदम उठाने को मजबूर किया है। ये भी पढें -ED investigation: गेमिंग ट्रेडिंग से करोड़ों कमाए, दुबई में खोला कॉल सेंटर
दूसरे शख्स ने किया है पत्नी का रेप
मृतक ने अपने वीडियो में बताया है कि, दूसरे व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है। इस वजह से वह काफी परेशान था। वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए और पत्नी और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले शख्स को सजा मिलनी चाहिए। ये भी पढें -वन विहार में एशियाई जोड़े, क्वारंटाइन के बाद देख सकेंगे पर्यटक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे केस की जांच में जुटी है।