जाम से राहत की संभावनाएं बता दें कि ओंकारेश्वर तक कई श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर निकलते हैं, जिसके चलते कई बार इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है। यूं तो इस मार्ग पर जाम लगना आम बात है, लेकिन सावन के महीने में अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो ये लोगों के लिए ज्यादा बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है। इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। जिसके पालन की स्थिति में संत्रास देने वाले जाम में फंसने से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की संभावनाएं बन पड़ी हैं।
इन कठिनाइयों से जूझ रहे
– इंदौर-इच्छापुर हाइवे काफी जर्जर स्थिति में है, गड्ढों से पटी सडक़ के बीच सफर
– मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों के कारण लंबे जाम में लोग होते रहते हैं परेशान
– सावन में कावडिय़ों के जत्थे निकलने पर मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे लग जाता है जाम
– 15 अगस्त तक अब भारी वाहनों के लिए किए गए डायवर्सन से काफी राहत मिलने की उम्मीद
– इंदौर-इच्छापुर हाइवे काफी जर्जर स्थिति में है, गड्ढों से पटी सडक़ के बीच सफर
– मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों के कारण लंबे जाम में लोग होते रहते हैं परेशान
– सावन में कावडिय़ों के जत्थे निकलने पर मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे लग जाता है जाम
– 15 अगस्त तक अब भारी वाहनों के लिए किए गए डायवर्सन से काफी राहत मिलने की उम्मीद