scriptmp का सबसे बड़ा बांध, वीडियो में देखें ड्रोन कैमरे से लिया अद्भुत नजारा … | indira sagar dam viral video | Patrika News
खंडवा

mp का सबसे बड़ा बांध, वीडियो में देखें ड्रोन कैमरे से लिया अद्भुत नजारा …

सबसे बड़ा बांध

खंडवाSep 10, 2019 / 07:25 pm

deepak deewan

indira sagar dam viral video

indira sagar dam viral video

खंडवा.
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। भारी बरसात के कारण जहां नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं वहीं बड़े बांध भी पानी से लबालब हो गए हैं।

भारी बारिश के बीच बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। बांधों से पानी छोडऩे का सिलसिला लगातार जारी है. ओंकारेश्वर डैम और इंदिरासागर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर डैम से 18 गेटों को खोलकर 20 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है.
इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों को खोला गया है। इस बांध से करीब 20 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।
पानी छोडऩे का अद्भुत नजारा
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े बांध इंदिरा सागर डैम के गेट खोलने के बाद इसका ड्रोन केमरे से वीडियो बनाया गया है। ड्रोन कैमरे में कैद किया गया नजारा बहुत अद्भुत है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो देखते ही देखते लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़े सी आ गई।
इंदौर मार्ग बंद होने से लोग परेशान
बारिश के कारण पुल-पुलियाओं पर पानी है जिससे खंडवा-इंदौर मार्ग बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है. खंडवा से इंदौर जाने में अभी करीब 6 घंटे लग रहे हैं. इधर शहर में तीन पुलिया नाला में एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नाले में बह गया.

Hindi News / Khandwa / mp का सबसे बड़ा बांध, वीडियो में देखें ड्रोन कैमरे से लिया अद्भुत नजारा …

ट्रेंडिंग वीडियो