मध्यप्रदेश के सबसे बड़े बांध इंदिरा सागर डैम के गेट खोलने के बाद इसका ड्रोन केमरे से वीडियो बनाया गया है। ड्रोन कैमरे में कैद किया गया नजारा बहुत अद्भुत है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो देखते ही देखते लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़े सी आ गई।
बारिश के कारण पुल-पुलियाओं पर पानी है जिससे खंडवा-इंदौर मार्ग बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है. खंडवा से इंदौर जाने में अभी करीब 6 घंटे लग रहे हैं. इधर शहर में तीन पुलिया नाला में एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नाले में बह गया.