थोड़ी-थोड़ी देर के लिए दें मोबाइल
मनोरोग विशेषज्ञों के अनुसार, बिना मोबाइल बच्चों की पढ़ाई की कल्पना नहीं की जा सकती। लेकिन नियंत्रित करना जरूरी है। सौ मिनट का स्लॉट तय करें। उन्हें पार्ट—पार्ट में मोबाइल दें।
ये भी पढ़ें : 5 घंटे में 31 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश, 11,12, 13 और 14 फरवरी को ओलावृष्टि के साथ तूफान लाएगा तबाही
ये भी पढ़ें : ऑनर किलिंग: अपने ही खेत में पिता ने बेटी का गला घोंटा, प्रेमी को मारी गोली
पंधाना के किशोर ने लगातार पबजी खेला तो उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। खंडवा के एक किशोर से परिजनों ने मोबाइल लिया तो हिंसक हो गया। इटारसी का मोबाइल एडिक्ट युवक सुसाइड सिंड्रोम से ग्रसित हो गया।
– फिलीपींस – 10 घंटे
– ब्राजील – 10 घंटे
– कोलंबिया – 10 घंटे ज्यादा समय
– जापान – 4.25 घंटे
– डेनमार्क – 5.16 घंटे
– चीन – 5.22 घंटे
– भारत – 3.5 घंटे