scriptहनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात | Patrika News
खंडवा

हनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात

खंडवा. इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में बने हनुवंतिया टापू पर चौथे जल महोत्सव का मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे।

खंडवाJan 02, 2020 / 10:27 pm

रियाज सागर

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी
1/11

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी।

लुभा रहा है नर्मदा का बैक वाटर
2/11

इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है।

लुभा रहा है नर्मदा का बैक वाटर
3/11

इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है।

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां
4/11

क्या है खासियत हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।

हनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात
5/11

खंडवा. इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में बने हनुवंतिया टापू पर चौथे जल महोत्सव का मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे। आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह, हनी बघेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद रहेंगे। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटकों के लिए 104 लग्जरी टेंट सिटी का अस्थायी निर्माण किया गया है।

हनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात
6/11

लुभा रहा है नर्मदा का बैक वाटर इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है।

वाटर स्पोट्र्स के लिए जल महोत्सव में इतना लगेगा शुल्क
7/11

पैरा मोटर शॉर्ट फ्लाइट 1500 रु. पैरा मोटर लॉन्ग फ्लाइट 2000रु. जिप लाइनर 100 रु. वाल क्लाइंबिंग 100 रु. तीरदांजी 5 शॉट 50 रु. पेंट बाल 45 मिनट 300 रु. लैंड पैरासिलिंग 1 बार 400 रु. वाटर पैरासिलिंग 1 बार 500 रु. स्पीड बोट 1 बार 150 रु. बनाना राइड्स 1 बार 200 रु. जोरबिंग 1 बार 100 रु. एटीवी बाइक राइड 3 राउंड 200 रु जेट स्की 600 रु. हाट एयर बैलून बच्चे 500 रु. हाट एयर बेलून बड़े 750 रु. रिवर्स बूंगी 400 रु. बंपर राइड 200 रु. स्प्रिंग राइड 200 रु.

जलाशय में सैर के लिए कू्रज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है
8/11

इंदौर से सिर्फ 150 किमी मूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू। मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। जलाशय में सैर के लिए कू्रज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है। यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं। टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं। बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है। हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।

क्या है खासियत
9/11

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां
10/11

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है। लुभा रहा है नर्मदा का बैक वाटर इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है।

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां
11/11

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / हनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.