खंडवा

एमपी के गोवा में शुरू हुआ रोमांच का उत्सव, समुंदर जैसा नजारा

दुनिया के सबसे बड़े मानव निर्मित टापू पर जल महोत्सव शुरू…। दिसंबर की भी बुकिंग फुल होने लगी…।

खंडवाDec 01, 2022 / 10:35 am

Manish Gite

खंडवा। खंडवा जिले के बीड़ में हनुवंतिया टापू पर्यटकों के लिए तैयार है। यहां जल महोत्सव शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश का गोवा माने जाने वाले हनुवंतिया में एडवेंचर एक्टिविटी भी हो रही है। इसमें आसमान से समुंदर सा नजारा भी देखा जा सकता है। यहां दिसंबर माह की बुकिंग भी फुल होने लगी है।

निमाड़ के मिनी गोवा हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर साहसिक गतिविधियों का रोमांच शुरू हो गया। जल महोत्सव के 7वें संस्करण का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया। शाम को कन्यापूजन कर जल महोत्सव विधिवत रूप से आरंभ हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां रोजाना पांच पंडितों से मां नर्मदा की आरती कराई जाए। शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

 

यह भी देखेंः

दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित टापू, यहां भी मिलेगा गोवा जैसा मजा
मध्यप्रदेश में शुरू हुआ जल महोत्सव, रोमांचित कर देंगी यह PHOTOS

हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, पर्यटन राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। मांधाता विधायक नारायण पटेल ने प्रभारी मंत्री से संगाजी महाराज समाधि स्थल पर भी पर्यटन सुविधाएं, डबल गोला रोड बनाने की मांग की। साथ ही हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिए जान की बात भी रखी।

 

प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि देशभर के सैलानी हनुवंतिया पर जल क्रीड़ा का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। साथ ही प्रभारी मंत्री ने पर्यटन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि हनुमंतिया टापू मां नर्मदा के आंचल में बसा हुआ है, इस कारण यहां रोजाना पांच पंडितो द्वारा नर्मदा आरती करवाई जाए। जिससे यहां आने वाले पर्यटक अध्यात्म का भी आनंद ले सके। वहीं प्रभारी मंत्री ने प्रबंधन को अजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखकर टेंट सिटी में लगे टैंटों पर महापुरुषों तथा क्रांतिकारियों के चित्र लगाने की बात भी कही।

 

ऑनलाइन बुकिंग

Hindi News / Khandwa / एमपी के गोवा में शुरू हुआ रोमांच का उत्सव, समुंदर जैसा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.