कार्यक्रम में महादेवगढ़ मातृशक्ति प्रमुख शारदा शर्मा, रश्मि पालीवाल, राखी अग्रवाल, क्षमा प्रजापति, माया प्रजापति, सोनाली यादव, चेतना यादव, तुलसी यादव, दीपाली यादव, अरुणा यादव, लता यादव, मेघा यादव, उमा बाई बारसे, चंदा वर्मा, शीला बाई यादव, राधा गोहर, उषा बाई डंगोर, लक्ष्मी बाई, विद्या बाई सहित डॉ. दिलीप रीना सोनी, दीपक अर्चना सोनी, विवेक सुजाता सारसर, मोनू रश्मि गौर, सोमेश्वर पालीवाल, संकेत जोशी, अवधेश पालीवाल, आशुतोष सोनी, दियांश सोनी, विशाल पासी, राज पासी उपस्थित रहे।
गणेश गोशाला में गोपेश्वर महादेव की स्थापना आज
खंडवा. श्रीगणेश गोशाला में श्रीगोपेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को भगवान शिव व परिवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न वास कराए गए। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति के साथ ही शिव परिवार को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन भी होगा। प्राचीन श्रीगणेश गोशाला में गोवर्धन पर्वत के साथ 400 से अधिक गो-माता की सुरक्षा एवं सेवा गोशाला में समिति द्वारा समाज जनों की सहयोग से की जा रही है। गोशाला में गोमाताओं के साथ शिव परिवार भी विराजमान होने जा रहे हैं।
यहां गोपेश्वर महादेव के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में द्वितीय दिवस पर गोपेश्वर महादेव, नंदी, गणेशजी, मां अन्नपूर्णा एवं भगवान कार्तिकेय ने फलों और फूलों के बीच वास किया। इसके साथ ही समस्त शिव परिवार का 10 विधि स्नान करवाया गया एवं यज्ञ में आहुति देकर समस्त देवताओं का आह्वान किया गया। यज्ञ के पश्चात समस्त देवताओं को शयन करवाया गया। बुधवार को प्रात: शिव परिवार का उत्थान होगा एवं प्रात: 9 बजे से स्थापना का कार्यक्रम होगा। साथ ही पूर्णाहुति कार्यक्रम एवं प्रसादी का आयोजन होगा।
गणेश गोशाला में गोपेश्वर महादेव की स्थापना आज
खंडवा. श्रीगणेश गोशाला में श्रीगोपेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को भगवान शिव व परिवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न वास कराए गए। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति के साथ ही शिव परिवार को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन भी होगा। प्राचीन श्रीगणेश गोशाला में गोवर्धन पर्वत के साथ 400 से अधिक गो-माता की सुरक्षा एवं सेवा गोशाला में समिति द्वारा समाज जनों की सहयोग से की जा रही है। गोशाला में गोमाताओं के साथ शिव परिवार भी विराजमान होने जा रहे हैं।
यहां गोपेश्वर महादेव के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में द्वितीय दिवस पर गोपेश्वर महादेव, नंदी, गणेशजी, मां अन्नपूर्णा एवं भगवान कार्तिकेय ने फलों और फूलों के बीच वास किया। इसके साथ ही समस्त शिव परिवार का 10 विधि स्नान करवाया गया एवं यज्ञ में आहुति देकर समस्त देवताओं का आह्वान किया गया। यज्ञ के पश्चात समस्त देवताओं को शयन करवाया गया। बुधवार को प्रात: शिव परिवार का उत्थान होगा एवं प्रात: 9 बजे से स्थापना का कार्यक्रम होगा। साथ ही पूर्णाहुति कार्यक्रम एवं प्रसादी का आयोजन होगा।