15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 साल के इतिहास में पहली बार दादाजी धाम की गुरुपूर्णिमा मन सकती है ऑनलाइन

हर साल एक महीने पहले शुरू होती हैं तैयारियां...कोरोना के संकट के बीच सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर सजीव प्रसारण की तैयारी, ट्रस्ट की मीटिंग में होना है मंथन, उसके पहले ऑनलाइन प्रबंधन की तैयारियां होने लगी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Jun 05, 2020

gurupurnima 2020 : dhuniwale dadaji dham khandwa

gurupurnima 2020 : dhuniwale dadaji dham khandwa

खंडवा. अवधूत संत श्री दादाजी धूनीवाले के दरबार में इस बार गुरुपूर्णिमा पर हर बार की तरह मेला लगना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में 90 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो सकता है कि गुरुपूणिमा का ये उत्सव ऑनलाइन मने और गुरु व शिष्यों के बीच आस्था का वर्चुअल मिलन हो।

श्री धूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट के सदस्यों की मीटिंग में इसी सप्ताह मंथन होना है। लेकिन, इसके पहले ही ऑनलाइन प्रबंधन की तैयारियां होने लगी है। बता दें कि श्री दादा दरबार खंडवा, बड़े दादाजी व छोटे दादाजी महाराज का मूल समाधि स्थल है। दादाजी व उनके भक्तों के बीच गुरु व शिष्य का रिश्ता है, इसलिए हर साल गुरुपूर्णिमा पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तीन दिन महोत्सव में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शीश नवाते हैं। इसकी तैयारियां एक महीने पहले शुरू हो जाती हैं, इस बार असमंजस की स्थिति के कारण कोई काम शुरू नहीं हुआ है।

कल ट्रस्ट की मीटिंग में इन मुद्दों पर होगा मंथन
6 जून को श्री धूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट की मीटिंग होना है। ट्रस्टी सुभाष नागोरी ने बताया कि इस बार की गुरुपूर्णिमा के स्वरूप को लेकर मंथन होगा। क्योंकि, अभी धारा-144 लागू है। जुलूस के लिए भी अनुमति लेना पड़ी। सोशल डिस्टेंसिंग जसा मुद्दा भी है। मंथन में ये रहेंगे मुद्दे...
उत्सव का स्वरूप: कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए इस बार उत्सव फिजिकल या सोशल हो?
कहां ठहराएंगे श्रद्धालु: देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, उन्हें ठहराने के उचित प्रबंध हो पाएंगे?
निशान कैसे लेंगे : अभी हर चीज को सैनेटाइज करना पड़ता है, ऐसे में क्या निशान सैनेटाइज कर पाएंगे?
भंडारे नहीं हो पाएंगे: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अभी इन पर भी प्रतिबंध लगा है, ये कैसे करेंगे?

डिजिटल गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर जोर
कोविड-19 के प्रभाव के कारण दादाजी दरबार से जुड़े भक्तों ने अब नई पहल की तैयारी की है। श्री दादाजी ग्रुप ने उत्सव-नए परिवेश में की थीम जारी कर डिटिल गुरुपूर्णिमा महोत्सव-2020 मनाए जाने पर जोर दिया है। इसमें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यू-ट्यूब, ट्वीटर व अन्य माध्यम से भक्तों को दादाजी दरबार से जोड़े रखने का प्रयास किया जाएगा।