राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने शहर में 2010 में हुए 28/11 के आतंकी हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता और बैंककर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद विधायक टाइगर राजा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नाजिया इलाही खान शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीदों के परिवार का सम्मान भी किया गया।
श्रद्धांजलि सभा के सामपन के बाद विशाल मशाल जुलूस निकाला(Khandwa Mashal Julus Accident) गया। शहीदों के परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा जुलूस में शामिल हुए। मशाल लेकर लोग घंटाघर पहुंचे ही थे कि मशालों को समापन कंटेनर में डालने के दौरान आग भभक गई। एक के बाद एक मशाल में आग भभकने से करीब 40 लोग झुलस गए। आग भभकने से पीछे मशाल लेकर खड़ी भीड़ मशालों को फेंककर पीछे भागने लगी। मशाल लेकर चल रही महिलाएं और बच्चे भागने के दौरान सड़क पर गिर गए। जिससे उन्हें मामूली चोट आई। आग में झुलसे करीब 40 से अधिक लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया।