खंडवा से पुनासा 53 किमी जाकर इंदिरा सागर डेम के रास्ते सतवास मार्ग पर करीब 20 किमी चलना होगा। यहां बाईं ओर वन विभाग की चौकी से 17 किमी दूर जंगल के कच्चे रास्तों के बीच पैदल या वाहन से जयंती माता तक जा सकते हैं। यहां से करीब 300 मीटर पैदल चलकर इस झरने तक पहुंच सकते हैं। वहीं बड़वाह से कनेरी नदी होते हुए 30 किमी और सतवास से 60 किमी की दूरी तय कर यहां तक पहुंचा जा सकता है।