मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान की गतिविधियां तेज नगरीय क्षेत्र में पिछले विस चुनाव के दौरान 20 वार्ड में पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर लिस्ट समेत अन्य खामियों को दूर करने कार्य योजना तैयार की है। आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के गाइड लाइन पर कार्य जल्द ही शुरू होगा। कम प्रतिशत वाले केंद्रों पर स्वीप प्लान की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।
चुनाव ड्यूटी का ब्लू प्रिंट तैयार
11 हजार कर्मचारियों का डाटा संकलितविस चुनाव के दौरान मतदान से लेकर गणना तक चुनाव ड्यूटी का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। अब तक 11 हजार कर्मचारियों का डाटा एनआइसी में पहुंच चुका है। चुनाव ड्यूटी रेण्डम लगेगी। चुनाव कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया है। जरूरत पड़ने पर ड्यूटी चार्ट जारी किया जाएगा।
बूथ स्तर पर जागरुकताग्रुप तैयार
11 हजार कर्मचारियों का डाटा संकलितविस चुनाव के दौरान मतदान से लेकर गणना तक चुनाव ड्यूटी का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। अब तक 11 हजार कर्मचारियों का डाटा एनआइसी में पहुंच चुका है। चुनाव ड्यूटी रेण्डम लगेगी। चुनाव कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया है। जरूरत पड़ने पर ड्यूटी चार्ट जारी किया जाएगा।
बूथ स्तर पर जागरुकताग्रुप तैयार
विस चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्तर 1062 जागरूकता ग्रुप तैयार किया है। प्रत्येक ग्रुप में औसत चार से पांच कर्मचारी पंचायत स्तर के शामिल हैं। ये भी स्वीप प्लान के तहत वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही एक-एक वोटर की जानकारी संकलित की जा रही है।