scriptस्पेन के एक गांव में रहते हैं सिर्फ दो लोग | spanish couple have lived alone in la estrella village for 45 years | Patrika News
अजब गजब

स्पेन के एक गांव में रहते हैं सिर्फ दो लोग

स्पेन में साल 1936 में गृहयुद्ध के दौरान हज़ारों लोग काम की तलाश में
शहरों में पलायन कर गए थे। तब इस छोटे से गांव में केवल एक दंपति ही अकेले
रह गए थे। ये दंपति पिछले 45 साल से इस गांव में रह रहे हैं।

खंडवाNov 07, 2015 / 04:03 pm

स्पेन में साल 1936 में गृहयुद्ध के दौरान हज़ारों लोग काम की तलाश में शहरों में पलायन कर गए थे। तब इस छोटे से गांव में केवल एक दंपति ही अकेले रह गए थे। ये दंपति पिछले 45 साल से इस गांव में रह रहे हैं।
P3
इस दंपत्ति में एक 82 साल के स्पैनिआर्ड्स जुआन मॉर्टन हैं, वहीं दूसरे 79 साल के सिनफोरोसा कोलोमर। इसके पास कुछ दर्जन कुत्ते और बिल्लियां हैं। ये दोनों खेती करके अपनी जीवन यापन कर रहे हैं।
P4
इस गांव में कभी 200 लोगों की आबादी रहा करती थी, लेकिन अब पूरे गांव में केवल दो लोग ही रहते हैं। इस दंपति पर एक लघु फिल्म ‘जंगल्स इन पेरिस’ नाम से बन चुकी है। इस दंपति को इस गांव से भावात्मक लगाव है, जिसकी वजह से वो यहां से नहीं गए।
p1
कभी इस गांव में मेयर, पुलिसमैन, पुजारी और शिक्षक- ये सभी हुआ करते थे। लेकिन प्राकृतिक आपदा में कई लोग मारे गए और उसके बाद यहां कभी पहले जैसी रौनक नहीं लौटी।
p2

Hindi News / Ajab Gajab / स्पेन के एक गांव में रहते हैं सिर्फ दो लोग

ट्रेंडिंग वीडियो