scriptभक्तों से भर गया दादाजी धाम, हवन में इतने नारियल जले कि 54 डिग्री पर पहुंच गया पारा | Dhuniwale Dadaji Worship on Gurupurnima in Khandwa Dadaji Dham | Patrika News
खंडवा

भक्तों से भर गया दादाजी धाम, हवन में इतने नारियल जले कि 54 डिग्री पर पहुंच गया पारा

धूनी के लिए हवन कुंड में इतने नारियल चढ़ाए गए कि यहां का तापमान डेढ़ गुना हो गया। हाल ये हुआ कि कुछ समय के लिए नारियल चढ़ाना रोकना पड़ा।

खंडवाJul 03, 2023 / 09:45 am

deepak deewan

havan_dadaji.png
खंडवा. गुरूपूर्णिमा पर एमपी के खंडवा में लोगों का मेला लग गया है। यहां धूनीवाले दादाजी के दादाजी धाम में तीन दिवसीय उत्सव में शामिल होने लाखों लोग आ चुके हैं। यहां रविवार को ही पूर्णिमा मनाई गई हालांकि उत्सव सोमवार को भी चलेगा। रविवार रात को महाआरती हुई। धूनी के लिए हवन कुंड में इतने नारियल चढ़ाए गए कि यहां का तापमान डेढ़ गुना हो गया। हाल ये हुआ कि कुछ समय के लिए नारियल चढ़ाना रोकना पड़ा।
खंडवा में रविवार और सोमवार को 4 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। सोमवार को भी सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी है। जबर्दस्त भीड़ होने के बाद भी दर्शन में ज्यादा समय नहीं लग रहा।
हालांकि यहां आ रहे श्रद्धालु कुछ अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। रविवार को तो यहां एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चुरा लिए गए थे। बाद में शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे कुछ चोरी के मंगलसूत्र बरामद भी किए थे।
शहर के 250 संगठन और संस्थाएं भक्तों की सेवा में जुटे हैं। पूरे शहर में जगह-जगह पोहा, सब्जी-पूड़ी से लेकर मालपुआ और आइस्क्रीम तक बांटी जा रही है। दादाजी के दर्शन करने यहां देशभर से लोग आए हैं।
दादाजी धाम में तीन दिनी गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धूनीवाले दादा के दर्शन किए। धूनी में हजारों नारियल और हवन सामग्री अर्पित की गई। हवन कुंड में इतने नारियल चढ़ाए कि दोपहर करीब 12 बजे यहां का तापमान 54 डिग्री सेल्सियश पर जा पहुंचा। इसके बाद करीब 2 घंटे तक भक्तों को कुंड में नारियल चढ़ाने से रोकना पड़ा।
https://youtu.be/SMp-FQ9uIpg

Hindi News / Khandwa / भक्तों से भर गया दादाजी धाम, हवन में इतने नारियल जले कि 54 डिग्री पर पहुंच गया पारा

ट्रेंडिंग वीडियो